Headlines
Loading...
जम्मू कश्मीर : 102 वर्ष के ईश्र सिंह बुजुर्ग को मिला पीएम आयुष्मान गोल्डन कार्ड, मेयर ने खुद घर जाकर दिया कार्ड।

जम्मू कश्मीर : 102 वर्ष के ईश्र सिंह बुजुर्ग को मिला पीएम आयुष्मान गोल्डन कार्ड, मेयर ने खुद घर जाकर दिया कार्ड।


जम्मू कश्मीर। गरीबी और बीमारी के कारण बेरंग हो रही जिंदगियों में आयुष्मान भारत, जन अरोग्य योजना रंग भर रही है। इसकी ताजा मिसाल रिहाड़ी के रहने वाले 102 वर्षीय स.ईशर सिंह जी हैं जिन्हें सोमवार को मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने अधिकारियों के साथ उनके घर पहुंच कर आयुष्मान गोल्डन कार्ड सौंपा।

वहीं न्यू रिहाड़ी में रहने वाले 102 वर्षीय स.ईशर सिंह भी उस समय गदगद हो गए। उन्होंने मेयर व अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस प्रकार की योजना देश की सर्वोच्च तरक्की की मिसाल हैं। उन्होंने मेयर का आभार जताया और कहा कि इस उम्र में उन्हें नहीं लगता था कि वह आयुष्मान कार्ड के लिए केंद्राें तक जाएंगे।

वहीं मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जन के लिए कोई न कोई योजना शुरू की गई है और इनका आखिरी छोर तक लाभ पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि ईशर सिंह का गोल्डन कार्ड सौंपते हुए वह खुद भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि उन्हें यह मौका मिला। मेयर के साथ भाजपा मंडल सचिव तालाब तिल्लो विशाल महाजन, अतुल बख्शी आदि मौजूद थे।

वहीं दूसरी तरफ़ जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 12 सितंबर 2020, शनिवार को इस स्वास्थ्य योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत राज्य के सभी निवासियों का स्वास्थ्य बीमा होना है और यह योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत है। योजना के तहत प्रति परिवार को 5 लाख रुपये के वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। 

बता दें कि इसमें कैंसर और किडनी रोग और कोविड-19 जैसी बीमारियों को भी कवर किया गया है। इसके अलावा ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के सभी उपचार पहले दिन से ही कवर किए जा रहे हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती के दौरान किसी बड़ी बीमारी का ​​उपचार भी इस योजना के अधीन होगा।

वहीं दूसरी तरफ़ मेयर ने कहा कि इस बीमा में परिवार की संख्या या आयु पर भी किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। सभी पूर्व स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को इस योजना के अंतर्गत लाया गया है। योजना में एक मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के तीन दिन पहले और अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक का खर्चा बीमा के अंतर्गत कवर किया जाएगा। 

वहीं इसके अलावा मरीज को दवाओं का खर्चा भी मिलेगा। देश भर में लगभग 23,000 ऐसे अस्पताल हैं जहां इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। यह बीमा योजना बजाज आलियांज जनरल इंशोरनस लिमिटेड के माध्यम से लागू है।