Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में संक्रमण दर पहुंची 10.4 फीसद, 606 नए संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की संख्‍या हुआ पांच हजार के पार।

यूपी: वाराणसी में संक्रमण दर पहुंची 10.4 फीसद, 606 नए संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की संख्‍या हुआ पांच हजार के पार।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣

वाराणसी। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण दर फिर 0.20 फीसद बढ़कर 10.40 पर पहुंच गई। यानी 100 लोगों के टेस्ट में 10 से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार को मिली रिपोर्ट में 606 लोग संक्रमित पाए गए। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5194 पहुंच गई। 

वहीं इनमें से तीन मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस प्रकार अब तक अस्पताल में कुल 18 मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं। हालांकि, रविवार को 191 मरीज होम आइसोलेशन में तो एक अस्पताल में भर्ती मरीज भी ठीक स्वस्थ हो गए। 
वहीं सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि बीते 24 घंटों में 4866 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए। शाम तक पहले के सैंपल मिलाकर कुल 5097 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 606 पाजिटव मिले। अब तक कुल 254708 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। इनमें 248747 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है।

बता दें कि वहीं डा. चौधरी ने बताया कि अभी तक होम आइसोलेशन में कुल 699 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि पांच को अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस प्रकार तीसरी लहर में अब तक कुल 704 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। संक्रमित होने वालों में एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। इसलिए सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है। 

वहीं बिना आवश्यकता के बाहर न निकलें, जिसे भी बाहर निकलना हो, वह मास्क अवश्य लगाएं। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग हमेशा करें, एक-दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाकर रहें। किसी भी प्रकार का लक्षण खांसी, बुखार, नाक बहने का लक्षण मिलने पर जांच अवश्य कराएं।