Covid-19
बिहार: पटना सहित प्रदेश में एक सप्ताह के दौरान 1050 फीसद बढ़ा कोरोना केस।
बिहार। पटना सहित पुरे प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 1659 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके पहले 31 दिसंबर को कोरोना के 158 मामले मिले थे। आंकड़े बताते हैं कि बीते एक सप्ताह के दौरान बिहार में कोरोनावायरस 1050 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ा है। वर्तमान में बिहार में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3697 है। कोरोना की पहली लहर से अभी तक की बात करें तो बिहार में 730425 मरीज मिले, जिनमें 714631 स्वस्थ हो चुके हैं। इस दौरान मौत का कुल आंकड़ा 12096 हो चुका है।
वहीं बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कुल 1659 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें सर्वाधिक पटना में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 168 मरीजों के साथ गया दूसरे स्थान पर रहा। मुजफ्फरपुर में 59, जहानाबाद में 45, नालंदा में 38, बेगूसराय में 32, दरभंगा में 23, वैशाली में 20, मुंगेर व समस्तीपुर में 18-18, भागलपुर में 16, पश्चिमी चंपारण में 15, रोहतास व औरंगाबाद में 14-14, भोजपुर में 12, कटिहार में 11, पूर्वी चंपारण, किशनगंज व सारण में 10-10 संक्रमित मिले।
वहीं दूसरी तरफ़ अररिया, खगड़िया व नवादा में 9-9, जमुई, मधेपुरा व समस्तीपुर में 8-8, गोपालगंज, मधुबनी व सीवान में 5-5, अरवल, बांका, बक्सर, पूर्णिया व सुपौल में 4-4 नए मरीज मिले हैं। शेखपुरा में तीन व सहरसा में दो मरीज मिले हैं। लखीसराय में भी एक नया मरीज मिला है। बिहार में दूसरे राज्यों से 19 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 164408 सैंपल की जांच की गयी, जिनमें 1659 नए संक्रमित मिले। राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 1.0 प्रतिशत हो गई है। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.84 प्रतिशत है। फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3697 है।
वहीं दूसरी तरफ़ राज्य के अब तक के हाल की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अबतक सात लाख 30 हजार 425 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें सात लाख 14 हजार 631 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल संक्रमितों में से 12096 की मौत भी हो चुकी है।
वहीं बीते 31 दिसंबर के 158 मामलों को देखें तो पांच जनवरी को मिले 1659 मामले अत्यधिक हैं। इस अवधि के दौरान नए मामलों के मिलने में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग यह मान रहा है कि बिहार में डेल्टा और डेल्टा प्लस के साथ-साथ ओमिक्रोन के भी मामले बढ़ेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के अनुसार जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उसका ट्रेंड डेल्टा और डेल्टा प्लस के साथ ओमिक्रोन वेरिएंट की ओर भी इशारा कर रहा है।