Headlines
Loading...
देश में कोरोना के 11 लाख से अधिक एक्टिव केस, COVAXIN बनी यूनिवर्सल वैक्सीन

देश में कोरोना के 11 लाख से अधिक एक्टिव केस, COVAXIN बनी यूनिवर्सल वैक्सीन


नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो रोजाना नए केस की संख्या 2 लाख से ऊपर चली गई है तो ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 5 हजार की संख्या को पार कर गई है. देशभर में एक्टिव केस की संख्या 11 लाख से अधिक है. तो वहीं भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन के बारे में कहा कि उनकी कोवैक्‍सीन अब बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके के तौर पर इस्‍तेमाल की जा सकती है.


देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,47,417 नए केस आए जबकि इस दौरान 84,825 मरीज ठीक भी हुए. हालांकि देश में अभी 11,17,531 एक्टिव केस हो गई हैं. पॉजिटिविटी रेट 13.11 फीसदी हो गई है.

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कहा है कि उनकी कोवैक्‍सीन अब बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके के तौर पर इस्‍तेमाल की जा सकती है. कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने दावा किया कि COVID-19 के खिलाफ हमने एक वैश्विक वैक्सीन विकसित करने का जो संकल्‍प लिया था वो अब पूरा हो चुका है. इस वैक्‍सीन को बनाने और लाइसेंस की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

दिल्ली में कल गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 28 हजार से ज्यादा न‌ए मामले आए. इस दौरान 31 मरीजों की मौत भी हुई. इससे पहले 20 अप्रैल, 2021 को एक दिन में 28,395 न‌ए मामले आए थे. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से कुल 98832 लोगों के टेस्ट हुए जिसमें से 28867 लोग संक्रमित पाए गए.