HARYANA NEWS
हरियाणा। पानीपत में कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, एक युवती समेत बच्चे सहित 11 लोग हुईं संक्रमित।
हरियाणा। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा। वहीं पानीपत में सामने आए नए केसों ने चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें युवती, बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संक्रमित लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। साथ ही सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई।
वहीं तीन माह अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर 2021 में कोरोना के 32 केस मिले थे। वर्ष-2022 के पहले तीन दिन में ही 30 केस मिल चुके हैं। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि गांव करहंस की निवासी युवती संक्रमित मिली है। पहली आरटीपीसीआर रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पालीमर्स चेन रिएक्शन नेगेटिव आई थी।
वहीं आठवें दिन पुन: सैंपल लिया गया तो रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। माडल टाउन वासी 21 वर्षीय युवक पाजिटिव है। इसी के परिवार का एक सदस्य 31 दिसंबर को संक्रमित मिल चुका है। थर्मल कालोनी में भी मां बेटा संक्रमित हैं। अभी तक जितने भी पाजिटिव केस मिले हैं, किसी को बहुत अधिक दिक्कत नहीं है।
वहीं डा. कादियान ने बताया कि सोमवार को 1281 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए हैं। कुल 4.74 लाख 524 की कोरोना जांच हो चुकी है।अब तक पाजिटिव मिले 31 हजार 170 केसों में से 30 हजार 480 रिकवर हो चुके हैं। 642 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।