UP news
यूपी: चन्दौली पीडीडीयू जंक्शन पर नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से 11 ट्रेनें हुईं निरस्त।
चंदौली। पाटलिपुत्र और पहलेजाघाट स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कमीशनिंग के लिए 11 से 16 जनवरी तक प्री-एनआइ व एनआइ कार्य होना है। इस कारण 11 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। तीन ट्रेनों को पुननिर्धारित कर और छह ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा। कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ने से ठंड के मौसम में यात्रियों की मुश्किल बढ़ जाएगी।
वहीं बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल, पाटलिपुत्र-पटना पैसेंजर स्पेशल, 11 से 16 तक, पटना-बरौनी पैसेंजर स्पेशल 10 से 15 तक, मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल, पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल, पाटलिपुत्र-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल 11 से 16 तक, दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल 12 से 17 तक, जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 से 14 तक, पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 से 14 तक, सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस 11 से 15 तक और पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 12 से 16 जनवरी तक रद्द रहेगा।
वहीं वहीं 11 से 14 तक रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस छह बजे की बजाए आठ बजे, 13 को मुजफ्फरपुर-मनमाड़ पार्सल स्पेशल दस बजे की बजाए 12 बजे और 11, 14 वं 16 जनवरी को मुजफ्फरपुर-संगोला 10 को अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस आरा और दानापुर स्टेशन के बीस 10 मिनट, 11 व 13 को अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस बक्सर और दानापुर स्टेशन के बीच 70 मिनट, 12 को नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस आरा और दानापुर स्टेशन के बीच 35 मिनट, 13 को नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस आरा और दानापुर स्टेशन के बीच 35 मिनट, 16 को जयनगर-पटना एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर पहलेजाघाट स्टेशन के मध्य 60 मिनट और 15 व 16 को रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस हाजीपुर पहले जाघाट स्टेशन के मध्य 40 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।