UP news
यूपी: जौनपुर शहर कोतवाली में मछली व्यवसायी की पिटाई कर बदमाशों ने 1.10 लाख रुपये की लूट। .
जौनपुर। जिले में वारदातों की कड़ियों में एक और वारदात शनिवार की शाम को सामने आई है जहां पर एक मछली कारोबारी ने कुछ लोगों पर लूट का आरोप लगाया है। लूट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार जल्द ही लूट के मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।
वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा में शनिवार की शाम चार- पांच की संख्या में बदमाशों ने मछली व्यवसायी की पिटाई कर करीब 1.10 लाख रुपये लूट लिया। पुलिस का कहना है कि घटना लूट की नहीं, बल्कि वाहन से टक्कर को लेकर मारपीट करने की है। इस बाबत एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं नखास (जोगियापुर) निवासी मछली के थोक व फुटकर कारोबारी प्रेमचंद्र निषाद का पुत्र विनोद निषाद निजी बोलेरो पिकअप से बदलापुर मछली की सप्लाई करने गया था। लौटते समय करीब पांच बजे कटघरा में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सड़क किनारे दोपहिया वाहन लेकर खड़े चार-पांच नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया और वाहन से उतारकर विनोद की पिटाई करने लगे।
वहीं इस बाबत आरोप है कि बदमाशों ने विनोद निषाद के पास मौजूद 1,09,850 रुपये लूटकर आरोपित मौके से भाग गए। मारपीट के बाद घायलावस्था में विनोद निषाद ने सरायपोख्ता पुलिस चौकी पर जाकर पूरे वारदात के बाबत पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी होने के बाद चौकी प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह सहयोगियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए।
वहीं घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद एक आरोपित को हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी का कहना है कि मामला लूट का नहीं, बल्कि वाहन में टक्कर लगने को लेकर मारपीट का है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। जल्द ही इस मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी।