Headlines
Loading...
हरियाणा: बहादुरगढ़ में डायल 112 पर आई कार्रवाई के लिए काल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और एसपीओ की हुई पिटाई।

हरियाणा: बहादुरगढ़ में डायल 112 पर आई कार्रवाई के लिए काल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और एसपीओ की हुई पिटाई।


हरियाणा। बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बामनौली गांव में एक मामले में डायल 112 पर आई काल पर पहुंची पुलिस टीम के कर्मचारियों के साथ ही मारपीट कर दी गई। इसमें पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ईआरवी पर तैनात हरियाणा पुलिस के ईएएसआइ जयनारायण की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।

वहीं पुलिस शिकायत में बताया कि दोपहर के समय काल आई। इसमें पानीपत के लाखु बवाना निवासी बिजेंद्र ने बताया कि बामनौली गांव निवासी मुकेश व उसके पिता रामकृष्ण ने उसके तिपहिया की चाबी ले ली है। इस पर वे चालक सिपाही अजीत और एसपीओ संजय के साथ बामनौली गांव में पहुंचे। वहां पर मुकेश व उसका पिता मिला। उन दोनों से बिजेंद्र के तिपहिया की चाबी लेने के बारे में पूछा गया तो मुकेश ने उनके मुंह पर झपट्टा मार दिया और मास्क उतारकर फेंक दिया। फिर मारपीट पर उतर आया। 

वहीं एसपीओ संजय जब बीच-बचाव में आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। मुकेश के साथ उसके पिता रामकृष्ण ने भी उन दोनों के साथ मारपीट की। आरोप है कि मुकेश ने अपनी पत्नी को अपने कपड़े फाड़ने और पुलिस को ही उल्टा फंसाने के लिए उकसाया और सिलेंडर खोलकर आग लगाने की भी धमकी दी। फिर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। इधर, लाइनपार थाना में सूचना आई कि बामनौली में पुलिस टीम के साथ झगड़ा हो गया है। इस पर दूसरी टीम थाने से पहुंची और कार्रवाई की गई।