HARYANA NEWS
हरियाणा: गुरग्राम में मास्क नहीं पहनने पर 12 दिन में पुलिस ने 8510 लोगों का किया चालान।
हरियाणा। गुरग्राम जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि हमें फेस मास्क को सही तरीके से लगाने के साथ-साथ उसका ठीक से निस्तारण करना होगा तभी हम कोरोना संक्रमण से अपना और अपने स्वजन का बचाव कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक जिले में मास्क नहीं पहनने पर 8510 लोगों के चालान किए जा चुके हैं। इसके साथ ही जिले में 100 कामर्शियल संस्थानों और संगठनों में कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर चालान किए गए हैं।
वहीं जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग ने मास्क पहनने का तरीका बताते हुए कहा कि मास्क किसी भी तरह का हो, उसे पहनने का तरीका सही होना चाहिए। मास्क से पूरा चेहरा ढका होना चाहिए। मास्क में साइड से हवा नहीं आनी चाहिए और मास्क को बार-बार नहीं छूना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले मास्क लगाना जरूरी है।
वहीं अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क है या सार्वजनिक स्थानों पर थूकता है तो उस पर जुर्माने का प्रावधान है। मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने को लेकर जिले में सात इंसिडेंट कमांडरों के अलावा क्षेत्रवार टीमें गठित की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंटेनमेंट जोन में टीम लगाते हुए डोर टू डोर स्क्रीनिग की जा रही है।
वहीं डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में वर्ष 2021 में 11 सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केद्रों पर 4150 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। जिन 11 स्वास्थ्य केंद्रों व सरकारी अस्पतालों में ये प्लांट लगाए गए हैं उनमें 1750 एलपीएम क्षमता के प्लांट नागरिक अस्पताल सेक्टर 10, पटौदी उपमंडल नागरिक अस्पताल में 500 एलपीएम क्षमता, एसडीएच सोहना में 500 एलपीएम, ईएसआईसी सेक्टर-9 में 500 एलपीएम, ईएसआईसी सेक्टर-3 मानेसर में 500 एलपीएम, पालीक्लिनिक सेक्टर 31 में 100 एलपीएम, सीएचसी घंघौला में 75 एलपीएम, सीएचसी भांगरौला में 75 एलपीएम तथा सीएचसी फरुखनगर में 150 एलपीएम क्षमता का आक्सीजन प्लांट लगाया गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ इसके अलावा 50 बेड से ज्यादा क्षमता वाले निजी अस्पतालों मे भी अब पीएसए आक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं। इसलिए जिलावासियों को अब आक्सीजन उपलब्धता के बारे में घबराने की जरूरत नही है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सोमवार को एसडीएम जितेंद्र गर्ग की देखरेख में पुलिस प्रशासन और नगरपरिषद की टीम में नगरपालिका कार्यालय के सामने बिना मास्क मिले लोगों के चालान काटे। एसडीएम ने दुकानदारों को हिदायत दी है कि वह भी मास्क लगाकर रखें। बाजार में सामान की खरीदारी करने वाले लोग मास्क लगा कर निकलें।
बता दें कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने कुछ दिन पहले अधिकारियों के साथ बैठक ली थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन हो।