
HARYANA NEWS
हरियाणा: हिसार में गली में खेलते समय 12 साल के बच्चे की टांग चाइनीज डोर से कटा।
हरियाणा। हिसार में चाइनीज डोर मुसीबत का कारण बनती जा रही है। 15 दिन पहले ही मध्यप्रदेश के उज्जैन में चाइनीज डोर से 11वीं कक्षा की छात्रा की गर्दन कटने से मौत हो गई तो अभी नया मामला हरियाणा में सामने आया है। हिसार के हांसी शहर में चाइनीज डोर की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की टांग कट गई।
वहीं गंभीर हालत में बच्चे बलजीत को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। डॉक्टर ने डोर के कारण बच्चे की टांग की नसें कटना बताया है, जिनको सर्जरी करके जोड़ा गया है। फिलहाल बच्चा अस्पताल में उपचाराधीन है। हांसी में हनुमान कॉलोनी निवासी बलजीत ने बताया कि उसका 12 साल का बेटा अनुज सुबह गली में खेल रहा था।
वहीं तभी चाइनीज मांझा उसके पांव से लिपट गया और टांग में कट लगने से उसकी नस कट गई, जिससे खून बहने लगा। उसके परिवार के सदस्यों ने किसी तरह काटकर मांझे को उसकी टांग से अलग किया। इसके बाद बलजीत को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ऑपरेशन से उसकी नस को जोड़ा गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ निजी अस्पताल के डॉक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि उनके पास 12 साल का बच्चा इलाज के लिए आया था। उसके पैर पर नुकीली चीज से कट लगा था, जिससे उसके पांव की नस कटी हुई थी। उन्होंने ऑपरेशन करके नसों को जोड़ दिया है। अब बच्चे की हालत ठीक है। वहीं पिछले 8 सालों से चाइनीज डोर को पूर्ण रुप से बंद करवाने के लिए अमित कुमार जैन आवाज उठा रहे हैं और कई स्तरों पर शिकायत भी भेज चुके हैं।
वहीं अमित कुमार ने बताया कि वह चाइनीज डोर को पूर्ण रूप से बंद करवाने के लिए पीएमओ ऑफिस, हरियाणा के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीसी, एसपी सभी को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी भी विभाग की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस हर बार शिकायत पर यह लिखकर भेज देती है कि बाजार में कहीं पर भी चाइनीज डोर नहीं बिक रही है, जबकि चाइनीज डोर लगातार इस्तेमाल हो रही है।