MP NEWS
मध्य प्रदेश: एक फरवरी से खुलेंगे पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूल सीएम ने दिए नए निर्देश।
मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण मध्य प्रदेश में बंद की गईं स्कूलों की आफलाइन कक्षाओं को अब पुन: शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया है कि एक फरवरी, 2022 से स्कूलों को पुन: खोला जाएगा। पहली से बारहवीं तक की सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। इस बीच, प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 8062 मरीज मिले हैं। 74554 सैंपल की जांच में यह मामले सामने आए हैं। इस तरह संक्रमण दर लगभग 11 फीसद रही। सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम होते हुए 60 हजार पर आ गई है। इनमें 935 मरीज होम आइसोलेशन में है।
वहीं इधर, इंदौरवासियों को कोरोना से राहत मिलने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। इस दिन 1197 नए संक्रमित मिले। यह संख्या शनिवार के मुकाबले करीब 600 कम हैं। शनिवार को 1784 मरीज मिले थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कुछ ही समय में तीसरी लहर खत्म हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ़ रविवार देर रात जारी मेडिकल रिर्पोट के मुताबिक, 10,329 संदिग्धों के सैंपल जांचे गए थे। इस दिन संक्रमण दर 11.58 प्रतिशत रही। इस दिन 2604 संक्रमित बीमारी को पूरी तरह से हराकर ठीक हुए। अब तक जिले में एक लाख 98 हजार 833 संक्रमित मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से एक लाख 84 हजार 611 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ फिलहाल इंदौर में 12,795 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज ने दम तोड़ा। जनवरी में अब तक 32 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या के मुताबिक रविवार को जिस व्यक्ति की मौत हुई उसकी उम्र 77 वर्ष थी। उसका इलाज एमआरटीबी अस्पताल में चल रहा था। वह मस्तिष्क रोग और कोरोना से पीड़ित था।