UP news
यूपी: मीरजापुर हालिया क्षेत्र में विद्युत इनकमिग मशीन में सांप घुसने से 120 गांवों की हुईं बिजली गुल।
मीरजापुर। हलिया विद्युत उपकेंद्र के इनकमिग मशीन में शनिवार की देर रात सर्प घुस जाने से फीडरों के स्वीच गिर गए। इससे हलिया, ड्रमंडगंज, कोटाघाट फीडर की आपूर्ति बंद हो गई। आपूर्ति बाधित होने से 120 गांव अंधेरे में रहा। दूसरे दिन विद्युत कर्मियों के प्रयास से सर्प को निकालकर जंगल में छोड़ा गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं विद्युत उपकेंद्र के इनकमिग मशीन में सर्प के घुसते ही आपूर्ति ठप हो गई। सर्प के भय से विद्युतकर्मी आपूर्ति को चालू करने की जहमत नहीं उठा पाए। आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ी समस्या पेयजल के लिए हुई। इंवर्टर ,मोबाइल फोन के बैट्री लो हो गए थे। केवल अदवा फीडर की ही आपूर्ति चालू रही। विद्युतकर्मियों ने जेई अनीष अली को इनकंमिग मशीन में सर्प घुसने की जानकारी दी।
वहीं इस संबंध में जेई ने बताया कि इनकमिग मशीन में सर्प के घुस जाने के कारण हलिया, कोटाघाट, ड्रमंडगंज फीडर की स्वीच गिर जाने के कारण आपूर्ति बाधित हो गई थी। सर्प को काफी मशक्कत के बाद पकड़वा कर उसे बाहर जंगल में छोड़वाने के बाद आपूर्ति को बहाल किया गया। इस दौरा