
बहराइच: डीएम इन दिनों सुर्खियों में हैं. लगातार अपराधियों के खिलाफ डीएम के एक्शन से आपराधिक गुटों में हड़कंप मच गया है. जिले के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने और विधि-व्यवस्था व लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जन सुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र ने 13 अपराधियों के खिलाफ धारा 3 (1) गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया है. इसके अलावा 6 व्यक्तियों को संबंधित थाने में प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को आगामी 6 माह तक माह में दो बार उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.
जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश के अनुसार थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम झाला तरहर निवासी प्रहलाद उर्फ दंगी, अजय कुमार व अरुण कुमार उर्फ छैलू, थाना सुजौली के ग्राम हजारीपुरवा निवासी जवाहर, थाना हरदी के ग्राम गरेठी गुरुदत्त सिंह निवासी सुरेश उर्फ गोगे सिंह, यावर और ग्राम तिवारीपुरवा निवासी मदनलाल उर्फ मदन तिवारी, कोतवाली नानपारा के ग्राम मानिकपुर निवासी लल्लन उर्फ सलीम, रुपईडीहा के जमोग बाजार निवासी मनोज कुमार विश्वास, मटेरा के ग्राम दर्जिनपुरवा निवासी छब्बन, ग्राम लखैया निवासी छबबन, मोतीपुर के ग्राम बंजारनटांडा निवासी अरविंद, नवाबगंज के कस्बा नवाबगंज निवासी पुत्ती उर्फ मोहम्मद अहमद को छह माह के जिला बदर किया गया है.
इसके अलावा रिसिया अंतर्गत ग्राम कटिलियाभूप सिंह निवासी अमानत अली, अलिया बुलबुल निवासी युसुफ, सुजौली के भैसाबुढ़ना निवासी गंगाराम, मोतीपुर के पुरैना रघुनाथपुर निवासी संजीव, जरवलरोड के ग्राम हरचंदा निवासी आबिद व माजिद उर्फ चांद बाबू को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि संबंधित थाने में छह माह तक प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें.