Punjab News
पंजाब: अजनाला में अवैध शराब की तस्करी के आरोप में 13 हुए गिरफ्तार।
पंजाब। अजनाला में दो एसपी, चार डीएसपी के नेतृत्व में 300 पुलिस जवानों व 65 बीएसएफ के जवानों द्वारा पुलिस जिला अमृतसर देहाती में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम में भारी मात्रा में अवैध शराब का धंधा करने वालों को हिरासत में लिया गया है।
वहीं पुलिस जिला अमृतसर देहाती के एसएसपी राकेश कौशल ने बताया कि इस छापामारी के दौरान कुल 15 मामले दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे एक लाख 62 हजार एमएल अवैध देसी शराब, 1890 किलो लाहन लोहे के ड्रम बरामद किए गए है।
वहीं एसएसपी राकेश कौशल ने बताया कि एसपी अमनदीप कौर, एसपी जगजीत सिंह वालिया, डीएसपी रविदर पाल सिंह, डीएसपी पलविदर सिंह आदि के नेतृत्व में चलाए गए इस संयुक्त आपरेशन में अजनाला पुलिस की ओर से रोखे निवासी परमजीत कौर को 7500 एमएल शराब, गांव लकखूवाल निवासी दीप इंद्र सिंह को 750 किलो लाहन, गांव शेख भट्टी निवासी गुरविदर सिंह को 300 किलो लाहन व 5250 एमएल देसी शराब, थाना घरिडा द्वारा गांव दाओके निवासी दयाल सिंह को 6750 एमएल देसी शराब, गांव बासरके भैणी निवासी दलजीत सिंह को 15 हजार एमएल शराब, जबकि मांगा को 15 हजार एमएल देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरी तरफ़ इस प्रकार पुलिस थाना जंडियाला गुरु की ओर से मल्लिया निवासी महिला प्यारो को तीस हजार एमएल देसी शराब, साहिब सिंह को 100 किलो लाहन, रसूलपुर कला निवासी सुखदेव सिंह को 200 किलो लाहन, छापा राम सिंह निवासी हीरा सिंह को 75 हजार एमएल देसी शराब, थाना कत्थूनंगल द्वारा गांव दुधाला निवासी मंगल सिंह से 180 किलो लाहन, खेतों में अज्ञात द्वारा छिपाई 160 किलो लाहन, थाना ब्यास द्वारा गांव लिद्दड निवासी महिला कुलवंत कौर से 50 किलो लाहन।
वहीं दूसरी तरफ़ जबकि पुलिस थाना खलचियां द्वारा अज्ञात द्वारा खेतों में दबाई 150 किलो लाहन बरामद की गई। वहीं एसएसपी राकेश कौशल ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ जिला देहाती एरिया में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।