UP news
यूपी: यूपीपीसीएल का ओटीएस में वाराणसी जोन के सात उपखंड में महज 13.24 फीसद धनराशि की हुई वसूली।
वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस का हाल बेहाल है। विभाग के कुछ अधिकारी बकाए राजस्व को वसूलने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। गत 15 जनवरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल बकाएदारी का 13.24 फीसद ही वसूली हो सकी है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिडेट यूपीपीसीएल ने 50 उपखंडों की सूची जारी की है।
वहीं जिनका ओटीएस में सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इसमें वाराणसी क्षेत्र के सात उपखंड शामिल है। पूर्वांचल डिस्काम के 21 जिलों में 69,11,358 बकाएदार उपभोक्ताओं पर करीब 11,080 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें सरचार्ज की राशि 6,761 करोड़ रुपये है। इसके सापेक्ष 9,15,173 बकाएदार उपभोक्ताओं ने 597 करोड़ रुपये जमा किया है। सरचार्ज के मद में विभाग ने 301 करोड़ रुपये माफ किया है।
वहीं बकाएदार की संख्या 14,11,577, बकाया 2568 करोड़ रुपये, सरचार्ज 1617.44 करोड़ रुपये, भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 2,32,074, भुगतान की गई धनराशि -157.34 करोड़ रुपये, सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि 140 करोड़ रुपये।
वहीं बकाएदारों की संख्या 13,79,426, बकाया 2060 करोड़ रुपये, सरचार्ज 1349 करोड़ रुपये, भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 2,13,5601, भुगतान की गई धनराशि 148.62 करोड़ रुपये, सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि 50 करोड़ रुपये।
वहीं बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या 6,40,874, बकाया 953 करोड़ रुपये, सरचार्ज 470 करोड़ रुपये, भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 93,340, भुगतान की गई धनराशि 40 करोड़ रुपये, सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि 13 करोड़ रुपये।
वहीं बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या 10,13,526, बकाया-1847 करोड़ रुपये, सरचार्ज - 1155 करोड़ रुपये, भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 1,29,3081, भुगतान की गई धनराशि -78.84 करोड़ रुपये, सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि 41 करोड़ रुपये।
वहीं बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या 16,30,662, बकाया -2560 करोड़ रुपये, सरचार्ज -1468 करोड़ रुपये, भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या- 17,09,741, भुगतान की गई धनराशि - 123.11 करोड़ रुपये, सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि 40.33 करोड़ रुपये।
वहीं बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या 8,35,293, बकाया -1092 करोड़ रुपये, सरचार्ज - 702 करोड़ रुपये, भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 75,917, भुगतान की गई धनराशि- 49.01 करोड़ रुपये, सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि- 16.14 करोड़ रुपये।
वहीं दूसरी तरफ़ यूपीपीसीएल ने पूर्वांचल डिस्काम के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले उपखंडों की सूची जारी की है। इसमें वाराणसी क्षेत्र के सात उपखंड शामिल हैं। गाजीपुर का कासिमाबाद उपखंड, चंदौली (सकलडीहा) का कमालपुर उपखंड, प्रथम खंड, चकिया उपखंड, गाजीपुर का मोहम्मदाबाद उपखंड, जौनपुर का मडियाहू उपखंड, चतुर्थ उपखंड है।