Headlines
Loading...
कोलकाता: दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवानों ने 1.35 लाख रुपये मूल्य की दवाइयों के साथ महिला तस्कर को धर दबोचा।

कोलकाता: दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवानों ने 1.35 लाख रुपये मूल्य की दवाइयों के साथ महिला तस्कर को धर दबोचा।

                     Mousumi Chatterjee Reporter

कोलकाता। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवानों ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए एक महिला तस्कर को बड़ी मात्रा में दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। महिला तस्कर इन दवाइयों को बल की सीमा चौकी कल्याणी के क्षेत्र से भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने का प्रयास कर रही थी।

वहीं बीएसएफ द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि जब्त दवाइयों की अनुमानित कीमत करीब 1,35,000 रुपये है। बयान के मुताबिक, सात जनवरी को प्राप्त विश्वसनीय सूचना पर कार्य करते हुए सीमा चौकी कल्याणी 158वीं बटालियन, सेक्टर कोलकाता के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक स्पेशल एम्बुश (घात) लगाया। 

वहीं दोपहर के समय एम्बुश पार्टी ने एक संदिग्ध महिला की गतिविधी को देखा जो दो प्लास्टिक बैग (पोटला) के साथ बीएसएफ ड्यूटी लाइन (अंतरराष्ट्रीय सीमा) क्रास करने की कोशिश कर रही थी। जब एम्बुश पार्टी ने उसे रोक कर तलाशी ली तो बैग के अंदर से 1000 पीस गोमेला क्रीम बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 1.35 लाख रुपये है। पकड़े गए तस्कर की पहचान मोमिता हलदर 27 वर्षीय ग्राम हलदरपारा कल्याणी थाना पेट्रापोल, जिला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है।

वहीं दूसरी तरफ़ प्रारंभिक पूछताछ में महिला तस्कर ने बीएसएफ को बताया कि वह पिछले कुछ समय से तस्करी में शामिल है। आगे उसने खुलासा किया कि वह उसी गांव के रहने वाले राम हलदर के लिए तस्कर कैरियर के रूप में कार्य करती हैं। उसने ये दवाइयां सुबह बाटा मोर (बनगांव) में राम हलदर से लिया था तथा बीएसएफ ड्यूटी लाइन क्रास कर बांग्लादेश में इसकी तस्करी की जानी थी। 

वहीं दूसरी तरफ़ इस कार्य के लिए उसे राम हलदर से 500 रुपये मिलते। लेकिन बीएसएफ़ ड्यूटी लाइन के नजदीक पहुंचते ही बीएसएफ ने दवाइयों के साथ उसे पकड़ लिया। बीएसएफ ने महिला तस्कर तथा जब्त वस्तुओं को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु पेट्रापोल पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है। इधर, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने अपने जवानों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

वहीं उन्होंने कहा कि यह उनके जवानों द्वारा ड्यूटी पर दिखाई गई सतर्कता के कारण ही संभव हो पाया है। अधिकारियो ने यह भी कहा कि वे अपने इलाके में किसी भी प्रकार की तस्करी नहीं होने देंगे।