Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में 15-18 वर्ष तक के बच्‍चों को 16 जनवरी तक टीका लगाने का लक्ष्‍य।

यूपी: वाराणसी में 15-18 वर्ष तक के बच्‍चों को 16 जनवरी तक टीका लगाने का लक्ष्‍य।

                                 𝕊.𝕂.𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। कोविड वैक्सिनेशन के महाअभियान अन्तर्गत 15 से 18 वर्ष के जनपद के 100 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन लगाया जाना है। इस अभियान का असर देखने और प्रगति जानने के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सहित अधिकारियों ने कोविड सेंटरों का भ्रमण किया। इस दौरान व्‍यवस्‍था को देखने के साथ ही अधिकारियों ने टीकाकरण के लक्ष्‍य को भी जल्‍द पूरा करने की अपेक्षा की है। 

वहीं सिगरा स्टेडियम में निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अब तक 91 बच्चों तथा छह अन्य को वैक्सीन लगायी गयी। गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में 622 में से 463 बच्चों को वैक्सिनेट किया गया, आज 26 बच्चों का टीकाकरण, क्वींस कालेज में 2247 बच्चों में से 1990 बच्चों का टीकाकरण और शनिवार को 57 बच्चों का टीकाकरण, एलटी कालेज कैम्प में 100 बच्चों का टीकाकरण किया गया। 

वहीं इसमें स्कूली बच्चों के अलावा ड्राप आउट बच्चे, स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे तथा अन्य बच्चों को वैक्सीन लगाया गया। संंत अतुलानंद कोइराजपुर स्कूल में 2160 में से 472 का टीकाकरण किया गया तथा आज 7 बच्चों को टीका लगाया गया। यूपी कालेज में 2006 बच्चों में से 1760 को वैक्सीन लग चुकी है तथा आज 51 बच्चों को वैक्सीन लगायी जा चुकी थी।

वहीं 16 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु सभी विद्यालयों, संस्थानों, कोचिंग, मदरसों तथा इसके अलावा अन्य सभी उक्त आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाये जाने हेतु समाज के सभी जिम्मेदार और प्रबुद्ध नागरिकों से कमिश्नर व जिलाधिकारी ने अपील की। अधिकारियों ने कहा कि सभी इस कार्य के लिए आगे आएं। कोविड की लड़ाई से मुक्ति के लिए यही हथियार है। सभी वेक्सीनेट होंगे तब संक्रमण का असर कम होगा। विशेषज्ञ भी इस बात को कह रहे हैं कि कोविड के दोनों डोज लेने वाले संक्रमित होंगे तो भी हॉस्पिटल में भर्ती होने के संभावना कम होगी।