UP news
यूपी: बदायूं में महज 15 सौ रुपये में बेंच दी लाइसेंसी रायफल, वही मुखबिर की सूचना पर चोर व खरीदार दोनों हुए गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश। बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के खल्ली रोड स्थित महाबा हास्पिटल से छह नवंबर को ड्यूटी कर रहे गार्ड की लाइसेंसी रायफल चोरी हो गई थी। इस मामले का मुकदमा थाना सहसवान में दर्ज हुआ था। पुलिस इसके राजफाश के लिए लगी थी।
वहीं मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की रायफल लिए जा रहा है, जो उसने 1500 रुपये में खरीदी है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और उसकी मदद से चोरी करने वाले को भी पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
वहीं इंस्पेेक्टर सहसवान संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए आरेापितों ने पूछताछ में अपने नाम सहसवान के गांव धोबई निवासी ओमपाल और वाजिदपुर निवासी मान सिंह बताए हैं। ओमपाल ने रायफल चोरी की थी। उसने बताया कि छह नवंबर को वह अपने गांव से पैदल जा रहा था। वह जब हास्पिटल के पास पहुंचा तो वहां सन्नाटा था। अंदर झांक कर देखा तो एक व्यक्ति अपनी रायफल रखकर सो रहा था।
वहीं इस पर रुपये की आर्थिक तंगी के चलते उसने रायफल चाेरी कर ली थी। इसके बाद 1500 रुपये में रायफल वाजिदपुर निवासी मानसिंह को बेंच दी थी। मानसिंह ने बताया कि रायफल और उसके 15 कारतूस इतनी कम रकम में मिल रहे थे तो उसने खरीद लिए। इंस्पेक्टर सहसवान संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों के पास से रायफल और कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया है। बताया कि ओमपाल पुराना बदमाश है, उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।