UP news
यूपी: वाराणसी में रोहनिया विधायक ने 15 सड़कों का फीता काटकर किया शिलान्यास।
वाराणसी। मंडुआडीह स्थित एक लॉन में सोमवार को रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने विधानसभा रोहनिया क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2021 -22 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत 15 विविध सड़क मार्गों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2022 में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
वहीं कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता देवता तुल्य हैंं। वह घर- घर जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों और जनता को मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से समझाए और उनसे आग्रह करें कि भाजपा ने जो विकास कार्य किया है, जो सुविधा दे रही है उसे बरकरार रखने के लिए पुनः भाजपा की सरकार यूपी में बहुत जरूरी है।
वहीं दूसरी तरफ़ शिलान्यास के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि प्रमुख रूप से सुसुवाही, नासिरपुर, डाफी, मिसिरपुर, अलाउद्दीनपुर, ओढे, छितौनी सहित प्रमुख मार्गों से लिंक मार्ग जोड़ने का कार्य है। जिसकी लंबाई 5604 मीटर व लागत लगभग तीन करोड़ रुपये है। इस दौरान रोहनिया विधायक का स्वागत शिवानंद राजभर उर्फ कैलाश प्रधान, संदीप केशरी, अनिल सेठ, नंदलाल गुप्ता, अवधेश, डॉ. देवाशीष पटेल समेत अन्य उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
वहीं रोहनिया विधायक ने खड़े होकर हर हर महादेव के उदघोष के पश्चात उपस्थित लोगों को भाजपा के विकास कार्यों को बताया और कहा कि यही मात्र एक पार्टी है जो सभी के हित के लिए कार्यरत है और आचार संहिता के पूर्व ही जिन सड़कों का शिलान्यास हुआ है उनका कार्य शुरू हो जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ़ विधायक ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए भाजपा का कार्यकर्ता सबसे आगे खड़ा था। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा कमलेश पाल, सुधीर वर्मा, राजेश खन्ना, विपिन पाण्डेय, राम मिलन मौर्य, दीपक सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।