National News
नई दिल्ली: 150 स्टार्टअप से कृषि स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर आज बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी।
नई दिल्ली। देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी यानी शनिवार को देशभर के स्टार्टअप के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा। सरकार की प्रमुख पहल स्टार्टअप इंडिया के छठे वर्ष में, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यम प्रणाली, अंतरिक्ष, उद्योग 4.0, सुरक्षा, फिनटेक और पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप प्रधानमंत्री से मिलेंगे और बातचीत करेंगे।
आपको बता दें देश के 150 स्टार्टअप्स को छह वर्किंग ग्रुप्स में बांटा गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ये ग्रुप, ग्रोइंग फ्रॅाम रूट्स, नजिंग द डीएनए, फ्रॉम लोकल टू ग्लोबल, टेक्नोलॉजी ऑफ फ्यूचर, बिल्डिंग चैंपियन्स इन मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनिबल डेवलेपमेंट को लेकर प्रधानमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन देंगे। हर ग्रुप तय समय के अंदर पीएम मोदी के सामने प्रेजेंटेशन देना होगा। पीएम और स्टार्टअप्स के बीच बातचीत का उद्देश्य यह समझना है कि स्टार्टअप कैसे देश की जरूरतों में सफलतापूर्वक योगदान दे सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ रिपोर्ट के मुताबिक, भारत 90 यूनिकॉर्न की संख्या के साथ अमेरिका और चीन के बाद तीसरा बड़ा यूनिकॉर्न मौजूदगी वाला देश बन गया है। अमेरिका में 487 और चीन में 301 यूनिकॉर्न हैं और भारत अब ब्रिटेन 39 वर्षीय से आगे निकल चुका है। भारत करीब 60,000 स्टार्टअप की संख्या के साथ तीसरा बड़ा स्टार्टअप परिवेश वाला देश बन गया है।Prime Minister Narendra Modi will interact with startups tomorrow, 15th January at 10:30 am via video conferencing; startups to make presentations before PM on six themes including Growing from Roots; Nudging the DNA; From Local to Global...: Prime Minister's Office
— ANI (@ANI) January 14, 2022
(file photo) pic.twitter.com/7Fs2L3MJkU
बता दें कि पीएम कार्यालय ने कहा कि पीएम मोदी उस क्षमता में दृढ़ विश्वास रखते हैं जो स्टार्टअप देश को आगे बढ़ाने और विकास में योगदान देता है। पिछले वर्षों की सफलता को याद करते हुए, पीएमओ ने कहा, इसका देश में स्टार्टअप पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है और इससे देश में यूनिकॉर्न की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। बता दें कि भारत के स्टार्टअप ने वर्ष 2021 में 42 अरब डॉलरकी राशि जुटाई जो एक साल पहले 11.5 अरब डॉलर रही थी।
वहीं दूसरी तरफ़ ओरियोस वेंचर पार्टनर्स की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2021 में भारत में एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले 46 स्टार्टअप यूनिकॉर्न एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप का दर्जा पाने में सफल रहे। इसके साथ ही भारत में मौजूद कुल यूनिकार्न की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा होकर 90 हो गई। पिछले साल में यूनिकॉर्न बनने वाले स्टार्टअप में शेयरचैट, क्रेड, मीशो, नजारा, मॉगलिक्स, एमपीएल, ग्रोफर्स अब ब्लिंकइट अपग्रेड, मामाअर्थ, ग्लोबलबीज, एको और स्पिनी शामिल हैं।