Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी बीएचयू के कई डाक्टरों सहित एक दिन में ही 174 कोरोना कोरोना संक्रमण पाजिटिव।

यूपी: वाराणसी बीएचयू के कई डाक्टरों सहित एक दिन में ही 174 कोरोना कोरोना संक्रमण पाजिटिव।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को बीएचयू के कई डाक्टरों सहित एक दिन में ही 174 मामले पाए गए। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 421 हो गई है। इसके कारण लोागों में दहशत है। वहीं प्रशासन के माथे पर भी बल आ गया है।

वहीं जो लोग कोरोना पाजिटिवि पाए गए हैं उसमें चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू में एक एमबीबीएस फाइनल इयर का छात्र। बताया जा रहा इस मेडिकल छात्र को बहुत तेज बुखार है। इसके अलावा आइएमएस बीएचयू के ही लेडी डाक्टर हास्टल में चार महिला जूनियर डाक्टर भी कोरोना संक्रमित हाे गई है। इसके अलावा ट्रामा सेंटर के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। साथ ही कई पुलिस वाले भी संक्रमित मिले हैं।

वहीं उधर आदर्श ब्लॉक सेवापुरी में बुधवार को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में समुदाय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत भवन बाराडीह एवं कालिकाधाम पीजी कॉलेज में आयोजित किसान मेला व प्रदर्शनी में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। 

वहीं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (एचईओ) वीरेंद्र चौहान ने बताया कि 'मंच दूतम' नाट्य संस्था की ओर से 'कोविड अनुकूल व्यवहार व कोविड टीकाकरण' एवं ‘आयुष्मान भारत योजना’ पर प्रस्तुत नाटक के माध्यम से बड़े ही अनोखे अंदाज में समुदाय को जागरूक किया गया | नुक्कड़ नाटक देखने आए लोगों ने काफी सराहा। इसके साथ ही सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी कि वह जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनाएँगे और योजना का लाभ लेंगे।

वहीं दूसरी तरफ़ पंचायत भवन पर कोरोना बीमारी जागरूकता से हारी विषय पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया गया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान को देखते हुये दो गज की दूरी मास्क हैं ज़रूरी का पालन करें व हाथों को बार-बार साफ करते रहें, जिससे कोरोना से बचाव किया जा सके। कोविड से मिलते जुलते लक्षण दिखते ही तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर जांच कराएं। 

वहीं इसके साथ ही बताया गया कि कोरोना से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण भी बेहद जरूरी है। अब सरकार ने 15 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीकाकरण की अनुमति दे दी है। इसलिए 15 वर्ष से ऊपर के सभी लोग, गर्भवती व पूर्व से गंभीर बीमारी से ग्रसित जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवा लें। 

वहीं दूसरी तरफ़ बाराडीह पंचायत भवन एवं कालिकाधाम पीजी कॉलेज में आयोजित किसान मेला पर ही आयुष्मान भारत योजना के बारे में समुदाय को जागरूक करने के लिए आयुष्मान का ज्ञान-बचाए जान शीर्षक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 

बता दें कि वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिये बताया गया कि गंभीर बीमारी जैसे हृदय रोग, हृदयाघात, कैंसर, गंभीर दुर्घटना आदि का मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड गोल्डन कार्ड से मुफ्त हो सकता है। इसके लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का पत्र पाने वाले अथवा अंत्योदय कार्ड धारक आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रति परिवार प्रति साल पाँच लाख रुपये का निःशुल्क इलाज प्राप्त कर सकता है।