Headlines
Loading...
लखनऊ : कांग्रेस सेवा दल की बैठक 19 को, 'प्रेरक' और 'नायक' के नामों की होगी घोषणा

लखनऊ : कांग्रेस सेवा दल की बैठक 19 को, 'प्रेरक' और 'नायक' के नामों की होगी घोषणा

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के 'प्रेरक' और 'नायक' मिलकर पार्टी के उम्मीदवार को मजबूती प्रदान करेंगे. आगामी 19 जनवरी को कांग्रेस सेवा दल की बैठक कांग्रेस मुख्यालय पर होगी. बैठक में हर विधानसभा सीट पर एक 'नायक' और एक 'प्रेरक' के नामों की घोषणा की जाएगी. यह नायक और प्रेरक मिलकर पंच नायक तैयार करेंगे, जो हर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की मजबूती के लिए काम करेंगे.

समूह प्रेरक मिलकर प्रत्येक बूथ पर पंच नायक चुनेंगे. हर पंच नायक बूथ पर पांच लोगों की अपनी टीम तैयार करेंगे. हर बूथ पर सेवा दल का पंच कार्य करेगा. यही पंच कांग्रेस के पंजे को मजबूत करेंगे. हर समूह नायकों और प्रेरकों के पास अपने क्षेत्र के बूथों की पूरी जानकारी होगी. जानकारी के आधार पर उन बूथों का राजनीतिक अभ्यास करके ए, बी, सी, डी में वर्गीकृत किया जाएगा.पार्टी नेता बताते हैं कि पंच नायक और उसकी टीम पन्ना नायक यानी कि (पेज लीडर) हर पन्ने से एक मजबूत व्यक्ति को तैयार करेंगे. पंच नायक और पन्ना नायक मिलकर पूरे बूथ के अंदर मतदाताओं का स्वभाव, वर्तमान और भूतकाल की परिस्थितियों को देखकर ए,बी और सी रैंक देंगे. 'ए' में अपना मजबूत कांग्रेसी, 'बी' में कट्टर विपक्षी टीमें और 'सी' में कन्फ्यूजन यानी असमंजस वाले लोग होंगे. पंच नायक समूह नायक और बुनियादी टीम गांव में जाकर इस वर्गीकरण के बाद सबसे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता परिवारों से मुलाकात करेंगे. बी कैटेगरी के जो असंतुष्ट हैं, उनकी जानकारी लेकर अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे. सी जो असमंजस वाले लोगों से मिलकर अपनी और लाने का प्रयास करेगा. सभी जिम्मेदार व्यक्तियों को एक विशेष जॉब चार्ट और कार्ड सूची उपलब्ध कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश की कुल विधानसभा को लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से उसका डिवीजन किया जाएगा. एक विधानसभा के कुल बूथों को 30-30 बूथ में विभाजित किया जाएगा. इन भागों को मंडल कहेंगे. कुल बूथ अगर 330 हैं, तो इनमें 11 मंडल बनेंगे. कुल बूथ अगर 170 या 185 हैं, तो इनमें छह मंडल बनेंगे.कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उत्थान में, प्रगति में सेवादल का हमेशा से बड़ा योगदान रहा है. जब भी पार्टी ने कोई अभियान शुरू किया है, सेवा दल जो पार्टी का एक अभिन्न संगठन है उसने आगे बढ़कर उस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकी है. इसके जुझारू कार्यकर्ता सेवा दल के तमाम स्तर के संगठन और प्रदेश के मुखिया डॉ. प्रमोद पाण्डेय ने मिलकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम हमेशा से किया है. अब जब चुनाव आ गए हैं, तब सेवा दल ने आगे बढ़कर एक बार फिर से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका तय की है और उस पर एक रणनीति बनाकर वह आगे बढ़ रहे.

तमाम लोगों की नियुक्ति के माध्यम से 2022 के विधानसभा चुनाव में सेवादल निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए एक मजबूत ताकत बनकर उभरेगी. हर विधानसभा में वह अपने स्तर से अपनी तैयारी कर रहे हैं. हर स्तर पर वह अपने लोगों को तैनात कर रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व को उम्मीद है कि सेवा दल की इस रणनीति से पार्टी को विधानसभा स्तर पर मजबूती मिलेगी.

कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस सेवादल ने यूपी विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए तैयारी कर ली है. सेवादल की तरफ से बेहतर रणनीति बनाई गई है. हम बूथ स्तर तक अपने लोगों को पहुंचाएंगे. नायक और प्रेरक की नियुक्ति की जा रही है. निश्चित तौर पर इसके बेहतर परिणाम देखने को जरूर मिलेंगे.