Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के चौक क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने दी लोगों को चेतावनी, और वहीं 19 वाहनों का पुलिस ने किया चालान।

यूपी: वाराणसी के चौक क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने दी लोगों को चेतावनी, और वहीं 19 वाहनों का पुलिस ने किया चालान।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने अधीनस्थों के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया। सड़क पर बिना मास्क लगाकर चलने वालों को चेतावनी देते हुए दोबारा मिलने पर चालान करने की बात कही। वहीं, सड़क पर वाहन पार्किंग करने वाले 19 वाहनों का चालान किया। 

वहीं दूसरी तरफ़ ट्रेनिंग पूरा करके आए 27 पुरुष और पांच महिला कर्मियों को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र भ्रमण भी कराया गया। उन्हें बताया गया कि मतदेय स्थल पर किन-किन बातों पर नजर रखने की जरूरत है, यदि कोई आचार संहिता नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें।

वहीं चौक प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले इलाके मणिकर्णिका, गोदौलिया, बेनियाबाग, हिंदू सेवासदन हास्पिटल, मुसाफिरखाना, विभिन्न मंदिर व मस्जिद, बुलानाला, दालमंडी मोड, नया चौक तिराहा, बेनियाबाग, सुड़िया स्वर्ण बाजार, ठठेरी बाजार, घुंघरानी गली आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया गया। 

वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराएं। लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।