Headlines
Loading...
हरियाणा: सोनीपत में 20 हजार रुपये भेजने का झांसा देकर ठगों ने खाते से निकाले 90 हजार।

हरियाणा: सोनीपत में 20 हजार रुपये भेजने का झांसा देकर ठगों ने खाते से निकाले 90 हजार।


हरियाणा। सोनीपत में बीस हजार रुपये खाते में भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पहले एक कामगार के साथ ठगी करने का प्रयास किया, लेकिन उसके खाते में दस हजार रुपये से कम थे। उसके चलते कामगार ने अपने एक रिश्तेदार का गूगल-पे नंबर दे दिया। वहां पर दो रुपये भेजकर बैलेंस चेक कराने के बहाने से रुपये गायब कर दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं कौशल मिश्रा ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह बिहार के खगड़िया जिले के गांव शिरनियां का रहने वाला है। वह कई साल से बीसवां मील स्थित दुर्गा कालोनी में रहता है। वह राई औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में काम करता है। दो जनवरी को बिहार से उसके पिता दिनेश मिश्रा का फोन आया था। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति खुद को परिचित बता रहा है। वह कहीं पर फंसे हुए 20 हजार रुपये तुम्हारे खाते में भेजने की बात कह रहा है। 

वहीं दूसरी तरफ़ उसको अपना गूगल-पे का नंबर दे दो। इस पर उसने संबंधित नंबर पर काल करके अपने गूगल-पे का नंबर दे दिया। कुछ देर बाद उसे दो रुपये भेजकर बैलेंस चेक करने को कहा। उसके बाद उसकी फिर से काल आई और बोला कि आपे के खाते में दस हजार से कम रुपये हैं। ऐसा खाता बताओ, जिसमें ज्यादा बैलेंस हो। इस पर कौशल मिश्रा ने अपने अपने बहनोई प्रीतम झा का नंबर दे दिया। कुछ देर बाद उसके प्रीतम झा के गूगल-पे पर दो रुपये भेजे। 

वहीं उन्होंने आरोपित के बताए अनुसार बैलेंस चेक किया तो उनके खाते से रुपये कटने शुरू हो गए। एक के बाद एक करके उनके खाते से 90 हजार रुपये साइबर ठगों ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। राई थाना पुलिस ने कौशल मिश्रा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली और दिए गए नंबर के आधार पर साइबर ठगी करने के आरोपित की जांच की जा रही है। खाते में कम पैसे होने की बात कहने पर भी नहीं हुआ ठगी का अहसास।

बता दें कि वहीं कौशल मिश्रा का कहना है कि ठग ने जब उसके खाते में दो रुपये डालने के बाद कहा कि इस खाते में दस हजार से कम रुपये है। उसके बावजूद वह समझ नहीं पाया कि उसके उस व्यक्ति को उसके खाते के पैसों की जानकारी कैसे लगी। उसने दूसरा नंबर मांगा, जिसके बाद उसने अपने जीजा का नंबर दे दिया। 

वहीं रुपये प्राप्त करने के लालच में न आएं। साइबर ठग लोगों को झांसे में लेकर रुपये उड़ा लेते हैं। ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आनलाइन ट्रांजक्शन कर ठग खाता खाली कर देते हैं। ऐसे में बेहद सावधान रहने और अपनी जानकारी किसी के साथ झासा नहीं करने की जरूरत है।