Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ : बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली, 20 हजार रुपये लूटकर हुए फरार

प्रतापगढ़ : बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली, 20 हजार रुपये लूटकर हुए फरार

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है. प्रतापगढ़ जिला कोहंडौर थाना के सराय रजाई बाजार में देशी शराब के ठेके पर पहुंचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मार दी. इसके बाद गल्ले में रखे करीब 20 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस से घायल सेल्समैन को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने सेल्समैन को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है.

जिले के मदाफरपुर बाजार में शिवगढ़ रोड पर देशी शराब का ठेका है. यहां अंतू इलाके के नेवादा गांव का रतन कुमार (40) सेल्समैन है. शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे बदमाश अपाचे बाइक से पहुंचे. तीन बदमाशों ने रतन कुमार से शराब मांगी और इसके बाद उसके पेट में तमंचा सटाकर गोली मार दी. लहूलुहान रतन कुमार गिरकर तड़पने लगा. इस दौरान बदमाश गल्ले में रखे करीब 20 हजार रुपये लेकर शिवगढ़ की ओर फरार हो गए.

आसपास के दुकानदारों की सूचना पर कोहंडौर एसओ बच्चेलाल प्रसाद फोर्स के साथ पहुंचे और एम्बुलेंस बुलाकर रतन को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है.

वहीं सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले में शराब देने को लेकर विवाद होने लगा. जिसको लेकर बदमाशों ने शराब कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया और गल्ले में रखें 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की शिनाख्त करने में जुट गई है. वहीं घायल की स्थिति ठीक बताई जा रही है.