UP news
यूपी: आजमगढ़ मुबारकपुर थाने की पुलिस ने चोरी की आठ मोटरसाइकिल व 20 मोबाइल फोन सहित तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने रविवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर गूजरपार बाजार से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी की आठ मोटरसाइकिल, 20 मोबाइल फोन, तीन तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए आरोपित अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य बताए गए हैं।
वहीं प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक संजय तिवारी, स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी राजकुमार सिंह फोर्स के साथ कस्बा में मौजूद थे। उसी दौरान सूचना मिली कि तीन व्यक्ति रोड पर खड़े हैं, जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल और काफी मात्रा में मोबाइल भी है। उसके बाद पुलिस ने गूजरपार बाजार के समीप से तीनों व्यक्तियों को भोर में सवा तीन बजे पकड़ लिया गया।
वहीं दूसरी तरफ़ पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम शिव सिगार उर्फ राम सिगार निवासी ग्राम उमरी शेखपुर, कोतवाली जीयनपुर, विपुल बेनवंशी उर्फ विपिन निवासी ग्राम डूगुरू थाना मेहनाजपुर, सोनू कुमार निवासी जमीन मोहम्मदपुर भत्तखोरी, जीयनपुर जनपद बताया। वहीं पूछताछ में बताया कि हम शहर के आसपास के थानों व मऊ में गाड़ी तथा राह चलते हुए व्यक्तियों से मोबाइल चुरा लेते हैं। अगर कोई विरोध करता है तो तमंचे से डरा देते हैं।
वहीं चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन को सस्ते दामों में ग्राहक सेट करके बेच देते हैं। गाड़ी व मोबाइल बेचने हेतु यहां पर एकत्र हुए थे कि पकड़ लिए गए। बरामद मोटरसाइकिलों में थाना सिधारी से चोरी दो, जीयनपुर से दो, मुबारकपुर से एक, मोहम्मदाबाद (मऊ) से एक व जनपद गोरखपुर से चोरी एक मोटरसाइकिल शामिल हैं। मोबाइलों को आजमगढ़, दोहरीघाट मऊ व गोरखपुर से चोरी किया जाना बताया गया। गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी लूट व चोरी के अभियोग में संलिप्त रहे हैं।