Headlines
Loading...
हज 2022: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते आवेदन...

हज 2022: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते आवेदन...

लखनऊः मुसलमानों की पवित्र यात्रा हज को लेकर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है. हज 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर पंद्रह फरवरी कर दिया गया है. हज कमेटी ने यह फैसला देश भर से आए कम आवेदनों के चलते लिया है. हज कमेटी ऑफ इंडिया के सर्कुलर के तहत पहले 31 जनवरी तक आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की गई थी.


सोमवार को मुम्बई स्थित हज कमेटी ऑफ इंडिया ने देश की सभी राज्य हज समितियों को सर्कुलर जारी किया. इसके तहत हज 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को पंद्रह दिन यानी 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया. पहले यह तिथि सोमवार 31 जनवरी तक थी.
जानकारी के मुताबिक देश भर से अबतक केवल 78 हज़ार से कुछ अधिक लोगों ने ही आवेदन किए हैं. कम आवेदन आने के चलते यह फैसला लिया गया है. वहीं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश से भी आवेदन बेहद कम आए हैं.

इस वर्ष अबतक केवल 7182 लोगों ने ही हज पर जाने के लिए फार्म भरे हैं. इस बार केवल 18 से 70 वर्ष आयु के लोग ही हज पर जा सकेंगे. हज 2022 के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. साथ ही आजमीन हज मोबाइल एप का भी इस्तेमाल कर सकते है.
हज 2022 के लिए हज एप को अपग्रेड किया गया है. इस एप में हज 2022 के लिए आवेदन के अमल की पूरी जानकारी दी गई है. साथ ही इस एप में वीडियो के ज़रिए बताया गया है कि हज के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है.