Headlines
Loading...
यूपी: यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव में जौनपुर के मड़ियाहूं सीट पर सीधे मुकाबले के आसार दिख रहे।

यूपी: यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव में जौनपुर के मड़ियाहूं सीट पर सीधे मुकाबले के आसार दिख रहे।


जौनपुर। 370 मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र में होने वाले 2022 के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। मड़ियाहूं विधानसभा सीट पर 2017 में अपना दल (एस) व भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह सीट इस बार भी भाजपा के सहयोगी दल के ही खाते में रहेगी या भाजपा स्वयं अपना प्रत्याशी उतारेगी। 

वहीं क्षेत्र में बन रहे समीकरण के साथ अपना दल व भाजपा दलों के कार्यकर्ताओं की सक्रियता को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि चाहे जो भी हो, लेकिन इस बार भी इस विधानसभा सीट पर सीधे मुकाबले के आसार हैं। सपा में शामिल होकर मुंगराबादशाहपुर की बसपा विधायक सुषमा पटेल भी तैयारी में जुट गई हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ मड़ियाहूं विधानसभा सीट पर 2017 में अपना दल (एस) की प्रत्याशी डाक्टर लीना तिवारी ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रद्धा यादव कोई 11350 वोटों के अंतर से हराया था। मड़ियाहूं विधानसभा सीट मछलीशहर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 335772 है। इसमें 62342 ब्राह्मण, 65946 पटेल, 20400 क्षत्रिय, 38000 यादव, 27000 मुस्लिम, 14000 मौर्य,12000 चौहान, 6000 पाल, 12000 सरोज, 35000 अनुसूचित जाति के मतदाता हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ समाजवादी पार्टी यादव व मुस्लिम मतों के सहारे जीत का दावा कर रही है, वहीं भाजपा व अपना दल (एस) के लोग ब्राह्मण, क्षत्रिय, पटेल व मौर्य सहित अन्य पिछड़ी जातियों के सहारे अपने जीत का दावा कर रहे हैं। 2017 के चुनाव में बसपा ने ब्राह्मण दाव खेला था। वह बसपा से भोलानाथ शुक्ल को अपना प्रत्याशी बनाया था जो मात्र 37000 मत पाकर सिमट गए थे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सीमा सिंह को 21440 मतों से संतोष करना पड़ा था।