UP news
वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हर बूथ पर सैनिटाइजर और आक्सीमीटर की होगी उपलब्धता।
वाराणसी। विधानसभा चुनाव समय से होगा। आयोग के समक्ष सभी राजनैतिक दलों की और से चुनाव कराने पर हामी भरी जा चुकी है। इधर, तेजी से कोविड की तीसरी लहर की चपेट में लोग आ रहे हैं। प्रशासनिक अफसरों का भी मानना है कि इसकी रफ्तार कम नहीं होगी बल्कि बढ़ेगी ही है। ऐसे में सकुशल चुनाव का खाका खींचा जा रहा है। कोविड को लेकर आयोग की ओर से भी दो चार दिन में गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। बूथ पर इस बार वोटिंग के दौरान मुकम्मल प्रबन्ध रहेगा।
वहीं हर बूथ पर मास्क की अनिवार्यता के साथ शारीरिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य होगा वहीं सैनिटाइजर व आक्सीमीटर आदि की व्यवस्था रहेगी। इसका अनुपालन अनिवार्य होगा। इससे किसी को छूट नहीं मिलेगी। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस लिहाज से भी निर्वाचन अधिकारियों के बीच कोरोना संक्रमण को रोकने और संक्रमितों के पहचान और मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की चुनौती भी है।
वहीं दूसरी तरफ़ कोविड की तीसरी लहर को लेकर सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। चुनाव के कारण ड्यूटी में बदलाव नहीं किया गया है। एक सप्ताह तक स्थिति के आकलन के बाद इस पर निर्णय होगा। बताया जा रहा है कि इस बीच स्थिति का आकलन होगा। बहुत जरूरी होने पर पचास फीसद कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया जाएगा। शेष को घर से एक्टिव यानी काम करना होगा।
वहीं दूसरी तरफ़ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद कभी भी आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। कुछ अधिकारी दस जनवरी से पहले तो कुछ 15 जनवरी के आसपास अधिसूचना जारी होने की बात कह रहे हैं। फिलहाल आयोग के निर्देश पर जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है।