Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी ज़िले में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, वहीं 210 महिलाओं समेत मिले 666 नए संक्रमित मरीज़ मिले।

यूपी: वाराणसी ज़िले में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, वहीं 210 महिलाओं समेत मिले 666 नए संक्रमित मरीज़ मिले।

𝕂𝔼𝕊ℍ𝔸ℝ𝕀ℕ𝔼𝕎𝕊24 
                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। कोरोना संक्रमण का प्रकोप नहीं थम रहा। कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों का नया रिकॉर्ड शुक्रवार को बन गया। सबसे ज्यादा 666 कोरोना संक्रमित मरीज शुक्रवार को मिले हैं। इसके साथ ही अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3662 पहुंच गई है। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को मिले 6239 सैंपल की रिपोर्ट में 666 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें एक साल से कम उम्र के पांच बच्चे भी शामिल है। 

वहीं बीते शुक्रवार को हो कुल 52 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया।जिसमें पहले से होम आइसोलेशन में रहे 49 मरीज और अस्पताल में भर्ती तीन मरीज शामिल है। बीएचयू समेत निजी अस्पतालों के डॉक्टर, पुलिसकर्मी, छात्र, सरकारी कर्मचारी, 39 जीटीसी में सेना के जवान सहित अन्य लोग भी संक्रमित हुए हैं।

वहीं गुरुवार को जहां 515 नए मरीज मिले थे वहीं शुक्रवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 666 पहुंच गई। इसके साथ ही संक्रमण दर भी 9.27 से बढ़कर 10.67 प्रतिशत तक पहुंच गई। तीसरी लहर में मिले कुल 4068 मरीजों में अब तक 406 के स्वस्थ्य घोषित होने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3662 है। सीएमओ ने बताया कि इस समय अस्पतालों में 14 मरीज भर्ती हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ वाराणसी के शहरी, ग्रामीण इलाकों में बने केंद्रों, स्कूलों में शुक्रवार को 22,902 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें 15 से 18 साल तक के 12,927 किशोरों और 723 फ्रंट लाइन वर्कर्स का भी टीकाकरण हुआ। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को कुल 22,902 टीकाकरण में सबसे ज्यादा 19,376 लोगों ने पहली डोज और 2803 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।

बता दें कि सीएमओ संदीप चौधरी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 48,63,685 कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 29,20,214 (98.5 प्रतिशत) को पहली डोज और 18,06,511 (60.9प्रतिशत) को दूसरी डोज लग चुकी है। इसमे 5,961 प्रीकॉशनरी डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 1,30,999 (50 प्रतिशत) किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।