Covid-19
यूपी: लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 14675 नए संक्रमित केस मिले, वहीं अब तक बढ़कर 71022 संक्रमित केस एक्टिव।
लखनऊ। यूपी में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 14675 नए रोगी मिले। बीते बुधवार को 13681 नए रोगी मिले थे। बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हलांकि इससे पहले दो दिनों में क्रमश: 25 प्रतिशत व 19 प्रतिशत रोगी बढ़े थे। सबसे ज्यादा 2213 नए रोगी लखनऊ में मिले हैं। गाजियाबाद में 1678, गौतम बुद्ध नगर में 1628 और मेरठ में 1197 नए रोगी मिले हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 71022 हो गए हैं।
वहीं प्रदेश में 2.55 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक 9.55 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब संक्रमण दर 5.74 प्रतिशत है। गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ में कुल मरीजों कीक संख्या 10 हजार के पार हो गई है। अब तक कुल 17.85 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.91 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 94.7 प्रतिशत है। छह और मरीजों की कोरोना से मौत हुई। अब तक कुल 22946 लोगों की कोरोना की मौत हो चुकी है।
गौतम बुद्ध नगर 10717, लखनऊ 10241, गाजियाबाद 9179, मेरठ 6681, वाराणसी 2980, वहीं दूसरी ओर कब कितने सक्रिय केस तारीख, 13 जनवरी 71022, 12 जनवरी 57355, 11 जनवरी 44466, 10 जनवरी 33946, नौ जनवरी 25974 ।