Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले अब तक 16016 संक्रमित।

यूपी: लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले अब तक 16016 संक्रमित।


लखनऊ। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 16016 नए रोगी मिले। वहीं गुरुवार को 14675 मरीज मिले थे। ऐसे में मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटे में 13.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा 2209 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। गाजियाबाद में 1887, गौतम बुद्ध नगर में 1817, मेरठ में 1203, आगरा में 781और वाराणसी में 666 नए रोगी मिले हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 84440 गए हैं। 

वहीं अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2.54 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 9.58 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। पाजिटिविटी रेट 6.30 प्रतिशत हो गई है। गुरुवार को यह 5.74 प्रतिशत थी। यानि इसमें 0.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 

वहीं जनवरी के पहले हफ्ते के मुकाबले अब यह कम रफ्तार से बढ़ रही है। इस समय कोरोना के कुल 84440 मरीजों में से 82412 रोगी होम आइसोलेशन में हैं। यानि 97.5 प्रतिशत मरीज घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। तीन रोगियों की कोरोना से मौत हुई है। इसमें मेरठ के दो और गौतम बुद्ध नगर का एक मरीज शामिल है।

वहीं यूपी में छह मार्च 2020 को कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी थी। करीब 22 महीने में कोरोना से कुल 18.01 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। हलांकि इसमें से 16.93 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है।