Headlines
Loading...
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 21 हज़ार से अधिक मामले

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 21 हज़ार से अधिक मामले

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक़, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21 हज़ार 259 मामले सामने आए हैं.बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण 23 लोगों की मौत भी हो गयी है. 
राजधानी में कुल एक्टिव केस 74,881 हैं तथा पॉज़िटिविटी रेट बढ़कर 25.65% हो गया है.

भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटों के दौरान 1.68 लाख कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का पता चला.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आँकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक़ मंगलवार के आँकड़े सोमवार के मुक़ाबले 6.4 फ़ीसदी कम हैं. सोमवार को भारत में 1.79 लाख नए मामले पाए गए थे.

बीते 24 घंटों के दौरान इस वायरस के कारण देश में 277 लोगों की मौत भी हुई है. भारत में इस वायरस के कारण कुल मौतों का आंकड़ा 4.84 लाख के पार जा चुका है.