Jharkhand News
झारखंड: जामताड़ा करमाटांड़ के पारटोल गांव के मासूम करण को 24 घंटे बाद सकुशल बदमाशों ने लाकर छोड़ा।
झारखंड। जामताड़ा करमाटांड़ के पारटोल गांव से अपहृत 11 साल का मासूम करण मंडल उर्फ काजू सकुशल घर लौट आया है। मंगलवार की रात लूटपाट करने आए बदमाशों ने मासूम को अगवा कर लिया था। घटना के बाद लगातार पुलिस की दबिश देख बदमाशों ने बुधवार देर रात करण को बाइक से उसके घर के पास लाकर छोड़ दिया।
वहीं बच्चे की कुशल बरामदगी के बाद से उसकी मां सोनिया देवी और जयनारायण मंडल के चेहरे पर खुशी लौटी है। बच्चे के लौटने की खबर सुनते ही करमाटांड़ पुलिस करण और उसके माता-पिता को लेकर थाने पहुंची और मामले से संबंधित तहकीकात में जुट गई है। दूसरी ओर, घटना के दूसरे दिन भी इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों का पुलिस अब तक कुछ भी पता नहीं लगा सकी है। पुलिस के वरीय अधिकारी भी करमाटांड़ थाना पहुंचे हैं और बच्चे से घटना के संबंध तहकीकात में जुटे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ करमाटांड़ के पारटोल गांव स्थित जय नारायण मंडल के घर दीवार तोड़कर घुसे चार नकाबपोशों ने मंगलवार की रात जमकर लूटपाट की थी। सभी बदमाश हथियारों से लैस थे और लूटपाट के बाद पिस्टल का भय दिखाकर बदमाश नारायण मंडल के 11 साल के बेटे काजू मंडल उर्फ करण मंडल को भी साथ ले गए थे। घटना की रात करीब 2:30 बजे के करीब हुई।
वहीं जय नारायण की पत्नी सोनिया देवी ने बताया कि रात में वह अपनी दो बेटी और एक बेटे के साथ घर पर सोई हुई थी। इसी दौरान अचानक चार लोग दीवार तोड़कर घर में घुसे। आवाज सुनकर वे भी लोग भी जाग गए। नकाबपोश बदमाशों ने घर पर रखे 13000 रुपये और सोने की लॉकेट के साथ एसबीआइ बैंक का एटीएम कार्ड ले लिया। फिर हथियार का भय दिखाकर एटीएम का पिन कोड भी पूछ लिया और को-आपरेटिव बैंक का खाता भी साथ ले गए।
वहीं बदमाश उनके बेटे करण को भी साथ ले गए और जाते-जाते घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सभी अपराधी 20 से 25 साल के थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक आनंद ज्योति मिंज स्थानीय पुलिस की टीम के साथ बुधवार को मौके पर पहुंचे थे।