UP news
यूपी: कानपुर देहात जिले में आज मिले 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज़।
कानपुर। देहात जिले में बड़ी संख्या में एक साथ 24 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें डीआइओएस कार्यालय के चार लोग शामिल हैं, साथ ही अमरौधा क्षेत्र के आठ मरीज हैं। टीमों ने गांव पहुंचकर संपर्क में रहे लोगों के सैंपल लिए। वहीं अमरौधा ब्लाक के ढिकची गांव में सोमवार को दो व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उनके संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए सैंपल लेकर भेजे गए थे।
वहीं बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में छह लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त अमरौधा ब्लाक के कथरी और सलेमपुर गांव में भी एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों को होम आइसोलेट किया गया है। बुधवार को ढिकची गांव में डा. अरविद कटियार, डा. गिरिराज, एलटी गौरव कुमार, एलए रवि कुमार को भेजकर 67 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ गुरुवार को कथरी व सलेमपुर गांव में भी विभाग की टीम भेजकर कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए जाएंगे। प्रभावित गांवों में सफाई व दवा के छिड़काव के लिए खंड विकास अधिकारी अमरौधा से अनुरोध किया गया है। वहीं डीआइओएस कार्यालय के भी चार लेाग संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।
वहीं कार्यालय में सैनिटाइजेशन कराया गया। इसके साथ ही संपर्क में रहे लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं रसूलाबाद, सिकंदरा व बाकी जगह भी कोरोना मरीज मिले हैं। सीएमओ डा. एके सिंह ने बताया कि कोरोना पैर पसार रहा है जरूरत है सुरक्षा नियमों के पालन करने की लोग समझदारी का परिचय जरूर दें।