Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में 25 नई ई बस के रूट निर्धारण पर मंथन हुआ शुरू, सात मार्गों पर यात्रियों को मिल रही बेहतर सुविधा।

यूपी: वाराणसी में 25 नई ई बस के रूट निर्धारण पर मंथन हुआ शुरू, सात मार्गों पर यात्रियों को मिल रही बेहतर सुविधा।

                                    𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। इलेक्ट्रिक बस की दूसरी खेप आने से पहले ही उनके रुटों का निर्धारण करने पर मंथन शुरू हो गया है। वीसीटीएसएल ने यातायात विभाग से मिलकर कुछ नए मार्गों पर इलेक्ट्रिक बस चलाने की इच्छा जताई है। पत्र लिखकर कैंट स्टेशन पड़ाव मार्ग सहित यात्री दबाव वाले विभिन्न क्षेत्रों से अवगत कराया है।

बता दें कि गत 11 दिसंबर से स्मार्ट सिटी वाराणसी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल कर लिया गया था। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने हरी झंडी दिखाकर इस परियोजना का शुभारंभ किया था।

वहीं इनमें मिर्जामुराद - कैंट बाबतपुर वाया मोहनसराय, मिर्जामुराद लंका, कैंट सिंधौरा वाया मोहनसराय, मिर्जामुराद जंसा, कैंट लंका वाया राजातालाब और मिर्जामुराद कैंट, सारनाथ वाया अखरी व डीएलडब्ल्यू रूट शामिल हैं। शेष 25 बस आने के बाद बाकी बचे अन्य तीन रूट का जल्द ही निर्धारण कर लिया जाएगा। 

वहीं दूसरी तरफ़ वीसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक व रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण 25 और नई ई बसे आ रही है। इन्हे विभिन्न क्षेत्रों में चलाने के लिए यातायात विभाग से अनुमति मांगी गई है। सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित और प्रचारित रोडवेज में भर्ती संबंधित सूचनाओं पर संबंधित प्रशासन ने शुक्रवार को बयान जारी किया है। 

वहीं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के जनसमपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से भर्ती संबंधित जानकारी वायरल हो रही है। बताया कि रोडवेज में भर्ती संबंधित जानकारियां समाचार पत्र और विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर ही जारी किए जाते हैं।