
Technology
सिंगल चार्ज पर मिलेगी 250 किलोमीटर की रेंज, जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स
नई दिल्ली । भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का क्रेज बढ़ता जा रहा है, क्योंकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है, ऐसे में अगर आप लेटेस्ट फीचर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। इस साल इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च होने को तैयार हैं।
1- Komaki Ranger Electric Motorcycle
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को जनवरी 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस रेंजर बाइक में 5,000 वॉट की पॉवर दी गई है, जिससे ये ऑफ-रोड़ पर भी धड़ल्ले से चलने में सक्षम रहेगी। इसमें 4 किलोवॉट बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे अधिक बैटरी पैक देने वाली बाइक है।
रेंज- कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक रेंजर सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
2- Okinawa Oki100 Electric Motorcycle
Okinawa Oki100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इस साल मार्च में लॉन्च होने की संभावना है। इसमें रिमूवल लिथियम-आयन और फास्ट चार्जर मिलता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
3- Hero Electric AE-47
हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 इस साल लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। यह हीरो की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी। इसमें लाइट पोर्टेबल लिथियम आयन 48V/3.5 kWh बैटरी से पैक है। वहीं इसमें इस बाइक को 4,000 वॉट की पॉवर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की अधिकतम गति 85 किमी प्रति घंटे से अधिक हो सकता है। इस ई बाइक में 2 मोड मिलते हैं। पावर मोड में, सिंगल चार्ज पर रेंज 85 किमी होने का दावा किया जाता है, जबकि इको मोड में, सिंगल चार्ज पर 160 किमी की रेंज मिल सकती है।
4- Emflux One
Emflux One एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है, जिसे 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसके लॉन्च में देरी हो गई। यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक 2022 में किसी भी समय लॉन्च हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे हो सकती है।