Headlines
Loading...
यूपी में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26 करोड़ के पार, नया रिकॉर्ड दर्ज़

यूपी में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26 करोड़ के पार, नया रिकॉर्ड दर्ज़

लखनऊ: यूपी में कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination in UP) अभियान जारी है. इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सोमवार (31 जनवरी) को मेगा कैम्प (Mega Camp UP) भी लगाए गए. इस दौरान राज्य ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान (Covid Vaccination Status in UP) के तहत दोपहर में 26 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. यह देश में सर्वाधिक डोज प्राप्त करने वाला राज्य बन गया है.


अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले आबादी (18 Above Vaccination in UP) को 99. 22 फीसद डोज लग गई है. वहीं 68.25 फीसद आबादी को दूसरी डोज लग गई.

यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों के लिए 29 जनवरी तक घर-घर खोज का अभियान चला गया. इस अभियान के तहत पहली और दूसरी डोज प्राप्त न करने वाले लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें डोज लगाई जा रही है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.


सोमवार को 15,934 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 15,867 सरकारी व 67 निजी केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान 2 लाख को वैक्सीन लगीं. यूपी में वैक्सीनेशन (UP Covid Vaccination Data) की कुल डोज की संख्या 26 करोड़ 72 हजार से अधिक हो गई है. वहीं दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 10 करोड़ 23 लाख पार कर गई, जबकि पहली डोज 15 करोड़ 63 लाख से ज्यादा हो गई है.