HARYANA NEWS
हरियाणा: कोरोना में कारण 26 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल कालेज, सरकार ने लिया फैसला।
हरियाणा। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी तक स्कूल-कालेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। पहले स्कूल-कालेजों को 12 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने अब गणतंत्र दिवस तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
वहीं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थान बंद रहने के बावजूद आनलाइन कक्षाओं के जरिये छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए तमाम स्कूल तीन जनवरी से बंद चल रहे हैं। चूंकि स्कूलों में हर साल दस दिन के लिए शीतकालीन अवकाश रहते हैं, इसलिए प्रदेश सरकार ने तीन से 12 जनवरी तक की छुटि्टयों को शीतकालीन अवकाश में समायोजित कर दिया था।
वहीं दूसरी तरफ़ नए आदेशों के तहत 26 जनवरी तक सभी स्कूल-कालेजों में आफलाइन पढ़ाई नहीं होगी, बल्कि आनलाइन कक्षाएं चलेंगी। स्कूलों में बच्चों के टीकाकरण शिविर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार चलेंगे। प्रदेश में 15 से 18 साल की उम्र के 15 लाख 40 हजार बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाना है। इनमें से करीब 45 प्रतिशत किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। स्कूलों में प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर विशेष टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं।
वहीं हरियाणा सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के बीच डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है। अभी तक सरकार करीब 600 डाक्टर भर्ती करने की प्रक्रिया चला रही थी, लेकिन अब 980 डाक्टरों की भर्ती होगी। इस भर्ती की प्रक्रिया में डाक्टरों से शामिल होने को कहा गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ हरियाणा में डाक्टरों की भारी कमी है। डाक्टरों की कमी का मुद्दा विधानसभा में भी कई बार उठ चुका है। विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी डाक्टरों की कमी से परेशान हैं और अपनी ही सरकार को विधानसभा में घेर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं को सुदृढ़, दुरुस्त और लगातार संचालित करने के उद्देश्य से 980 मेडिकल अधिकारियों हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसज ग्रुप-ए की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी इसकी मंजूरी ली जा चुकी है। मंत्री ने बताया कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल अधिकारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इन अधिकारियों को राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में नियमित भर्ती के तौर पर रखा जाएगा। विज ने बताया कि इन 980 पदों में से 270 पद सामान्य श्रेणी, 472 पद अनुसूचित जाति श्रेणी, 80 पद बीसी-ए श्रेणी, 25 पद बीसी-बी श्रेणी, 133 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के शामिल हैं।
वहीं आरक्षण का लाभ तथा आवेदन फार्म, पात्रता इत्यादि की जानकारी हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक की वेबसाइट http://haryanahealth.nic.in पर उपलब्ध हैं।