UP news
यूपी: आजमगढ़ में 3.15 लाख के जाली नोटों के साथ आरोपी सहित दो महिलाओं संग छह लोगों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम लखरांव पुल के दक्षिण पुराने मंदिर के बरामदे से दो महिलाओं समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर 3.15 लाख के जाली नोट बरामद किया।दो आरोपित मौके से फरार हो गए।
वहीं पकड़े गए आरोपितों में रामचेत यादव उर्फ साधू, प्रेम विश्वकर्मा निवासी सहदेवगंज, थाना महराजगंज,आशीष चंद निवासी इस्माइलपुर, राजेश सिंह निवासी बनहरा, थाना रौनापार, मनीता पत्नी निवासी ग्राम गोरखपुर, थाना महराजगंज, सुषमा विश्वकर्मा निवासी तेरही, थाना कप्तानगंज शामिल हैं।
वहीं दोनों महिलाओं को आशीष मोटरसाइकिल से लेकर आया, जबकि शेष सत्यजीत सिंह के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से आए थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पिछले एक वर्ष में करीब 10 लाख रुपये के जाली करेंसी को असली के रुप में हम लोगों द्वारा चलाया जा चुका है। बताया कि सत्यजीत सिंह व राजेश सिंह ग्राम बनहरा, रौनापार तथा उसके साथ फरार अज्ञात आरोपित जाली नोट तैयार करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ ग्राम केवटहिया स्थित मोबाइल की दुकान से जाली नोट को चलाया जाता है। गैंग में शामिल रामचेत यादव उर्फ साधू पुलिस उप निरीक्षक स्तर का वर्दी भी रखता है और जाली नोट के परिवहन के दौरान उसे धारण कर लेता है। गांव के प्रेम विश्वकर्मा भी जाली नोट को चलाने के लिये एजेंट तैयार करते हैं। अज्ञात ग्राहकों को टीम की महिला सदस्यों के माध्यम से जाली नोटों की डिलेवरी देते हैं।
वहीं पुलिस टीम के सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल डीके श्रीवास्तव, एसआइ मधूसूचन चौरसिया, संजय सिंह आदि शामिल थे।