Covid-19
यूपी: वाराणसी में आज अभी तक 375 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, कल से हेल्थ वर्कर को भी लगेगा टीका।
वाराणसी। जिले में ओमिक्रोन की पुष्टि होने के बाद लोगों कोरोना के प्रति दहशत बढ़ बई है। रविवार को अवकाश के बाद भी एक दिन में ही 375 लोग कोरोना पाजिटिव हुए। वहीं कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 1378 तक पहुंच गई है। वहीं अगर एक दिसंबर से कोरोना पाजिटिव की बात की जाए तो यह आंकड़ा 1674 तक पहुंच गया है। वहीं आठ लोग निगेविट हो गए हैं।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सोमवार से जिले में हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से ऊपर के पूर्व से गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को प्रीकॉशनरी डोज़ लगाई जाएगी। यह सुविधा जनपद के सभी 511 टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी । टीकाकरण के लिए ऑनलाइन और ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी। उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग नजदीकी केंद्रों पर उपस्थित होकर टीकाकरण कराएं। सुविधानुसार किसी भी केंद्र पर टीकाकरण करा सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय ने बताया कि हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से ऊपर के पूर्व से गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को प्रीकॉशनरी डोज उनके दूसरे डोज़ के नौ माह (39 सप्ताह) पूरे होने के बाद ही लगाया जाएगा। एहतियाती डोज में वही वैक्सीन (कोवैक्सीन/ कोविशील्ड) लगाई जाएगी जिसकी दो डोज पहले लग चुकी है। जिन्हें पहले कोवैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं उन्हें कोवैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज़ लगेगी।
वहीं इसी तरह जिन्हें पहले कोविशील्ड की दोनों डोज लगी हैं उन्हें कोविशील्ड की ही प्रीकॉशनरी डोज लगेगी। 60 वर्ष से ऊपर के कोमोर्बिडिटी वाले व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्र पर टीम को बताना होगा कि उन्होंने डॉक्टर से सलाह ले ली है एवं उनके द्वारा प्रीकॉशनरी डोज़ की संस्तुति प्रदान की गई है। हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से ऊपर के पूर्व से गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को प्रीकॉशनरी डोज़ के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।
वहीं वह सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर पंजीकृत मोबाइल नंबर, आईडी या संदर्भित आईडी से प्रीकॉशनरी डोज़ लगवा सकते हैं। जिन्होंने हेल्थ केयर/फ्रंटलाइन वर्करों में पंजीकरण नहीं कराया है तथा उनकी ड्यूटी चुनाव में लगी है अथवा लगाई जा सकती हैं उन्हें टीकाकरण कराते समय अपने विभाग का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
बता दें कि वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि यदि हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से ऊपर के पूर्व से गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति दूसरी डोज के नौ माह पूरे होने के बीच में ही कोविड संक्रमण हो गया है तो उन्हें कोविड संक्रमण के तीन माह बाद ही प्रीकॉशनरी डोज लगेगी। जनपद के सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रीकॉशनरी डोज़ का प्रावधान किया गया है जिसके लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है।
वहीं जिन लोगों की ड्यूटी चुनाव में लगी है वह किसी भी केंद्र पर जाकर पहली और दूसरी डोज लगवा सकते हैं। डॉ वीएस राय ने बताया कि इसके साथ ही सोमवार को जिले के 270 सरकारी व निजी स्कूलों में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्हें सिर्फ कोवैक्सीन डोज़ ही लगाई जाएगी।
वहीं सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रीकॉशनरी डोज, 15 से 18 वर्ष के किशोरों एवं अन्य उम्र के लोगों की लाईन अलग-अलग लगाई जाएगी जिससे असमंजस की स्थिति न बन पाए। केयर इंडिया के सहयोग से दो स्थानों क्रमशः सिगरा स्टेडियम और एलटी कालेज अर्दली बाजार में स्पेशल केंद्र का संचालन किया जा रहा है। सिगरा स्टेडियम में प्रीकॉशनरी डोज़ के साथ 15 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक ऑन लाइन/ऑन स्पॉट (उपस्थित होकर) सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण करा सकते हैं।
बता दें कि वहीं एलटी कॉलेज में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण करा सकते हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण/आन स्पॉट (उपस्थित होकर) भी टीकाकरण करा सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में जो भी कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं तथा उनके पास 15 से 18 वर्ष के बच्चे पढ़ रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ यदि वे चाहते हैं कि उनके संस्थान में कोविड टीकाकरण केंद्र बनाकर बच्चों को टीका लगाया जाए तो इसके लिए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एके पांडेय के मोबाइल नंबर 9415343352 पर संपर्क कर पत्र प्रेषित किया जा सकता है। टीका लगवाने के लिए मोबाइल नंबर के साथ-साथ विद्यालय द्वारा निर्गत परिचय पत्र ,आधार कार्ड पासपोर्ट पैन कार्ड अन्य पहचान पत्र इनमें से कोई एक लाना अनिवार्य होगा।