UP news
यूपी: चंदौली में आपराधिक इतिहास वाले 38 के लाइसेंस निलंबित, दो से अधिक असलहा वाले 11 लोगों के लाइसेंस निरस्त।
चंदौली। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने आपराधिक मुकदमों वाले 38 लोगों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। वहीं दो शस्त्र रखने वालों 11 लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान व अन्य रसूखदार लोग शामिल हैं। डीएम की सख्त कार्रवाई से खलबली मची है।
वहीं जिले में कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास एक से अधिक असलहों के लाइसेंस रहे। इसके अलावा कई लोगों के उपर गंभीर धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके खिलाफ मुकदमे भी चल रहे हैं। चुनाव में ऐसे लोगों से शांति व्यवस्था को लेकर खतरा बना हुआ था। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाइसेंस निलंबित व निरस्त करने की कार्रवाई की है। उन्होंने चकिया के पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह, प्रभुनारायन सिंह, मुसाफिर सिंह चौहान, स्वामी शरण सिंह, अरूण जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, मंजूर आलम, दीपक सिंह के शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
वहीं केदार सिंह, दिलीप सिंह, अमरीश सिंह, मृत्यूजंय सिंह, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार पाठक, रामअधार यादव, जय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायन सिंह, आलोक कुमार सिंह, संजीत कुमार वर्मा, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, शिवनारायन सिंह, परवेज खान, प्रमोद कुमार सिंह, विद्यावती शुक्ला, संतोष कुमार, प्रभुनारायण जायसवाल, संजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार राय, संजीव कुमार सिंह, श्याम सुदर तुलस्यान, रामदुलारे सिंह, बृजेश, राधेश्याम, गुंजन तिवारी, उमेश कुमार यादव, शेख मुहम्मद हकीम, छविनाथ यादव, बैजूद्दीन, आसीफ खां, मोहन लाल यादव, अरसद अली, राधेश्याम सिंह, शेरु उर्प शमशेर सिंह, अशोक सिंह के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।
वहीं उक्त सभी के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दरअसल, शासन से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को असलहों का लाइसेंस न देने का स्पष्ट निर्देश हैं। इसके अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव से पहले कार्रवाई की है।