Headlines
Loading...
बड़ी हादसा : मथुरा में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पलटे, आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित

बड़ी हादसा : मथुरा में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पलटे, आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित

मथुरा: शनिवार की सुबह तड़के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र इलाके में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पलट गए हैं. इसके चलते आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया है. मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके के लिए रवाना हो गए हैं. मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. मालगड़ी के डिब्बों में सीमेंट की बोरी लदी हुई हैं. मालगाड़ी के डिब्बों के पलटने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल मौके पर जेसीबी और रेलवे की टीम की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. डिब्बे पलटने से आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बंद पड़ा है. इसके चलते कई गाड़ियों का रूट डायवर्जन किया गया है. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.