Business
कोरोनावायरस के खौफ से खाली हुई ट्रेनें! यात्रियों की कम संख्या की वजह से रेलवे ने रद्द की 4 ट्रेनें
नई दिल्ली । देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए लोग बेवजह घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. इतना ही नहीं, गैर-जरूरी यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे लोग भी अब ट्रेनों में सफर करने से बच रहे हैं. लिहाजा, भारतीय रेल (Indian Railways) यात्रियों की कम संख्या को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. भारतीय रेल के पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) जोन ने कुल 4 ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें 12, 13 और 14 जनवरी को रद्द रहेंगी. पूर्वी रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पूर्वी रेलवे द्वारा रद्द की जाने वाली ये सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेनें हैं.
पूर्वी रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए गाड़ी संख्या 02307/02308 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल और गाड़ी संख्या 03751/03752 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
गाड़ी संख्या 02307: हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन बुधवार 12 जनवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 02308: न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन गुरुवार 13 जनवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 03751: सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन गुरुवार 13 जनवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 03752: न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 14 जनवरी को रद्द रहेगी.
वहीं दूसरी ओर, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे जोन ने 3 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे ने बताया कि इसी महीने से ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी जाएगी.
गाड़ी संख्या 19251/19252, सोमनाथ-ओखा-सोमनाथ एक्सप्रेस में सेकेंड एसी का एक डिब्बा बढ़ाया जाएगा. सोमनाथ से ओखा जाने वाली ट्रेन 17 जनवरी से 16 फरवरी तक अतिरिक्त डिब्बे के साथ चलेगी, जबकि ओखा से सोमनाथ तक चलने वाली ट्रेन 16 जनवरी से 15 फरवरी तक अतिरिक्त डिब्बे के साथ चलेगी.
गाड़ी संख्या 19218/19217, वेरावल-बांद्रा-वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक डिब्बा बढ़ाया जाएगा. वेरावल से बांद्रा तक चलने वाली ट्रेन 19 जनवरी से 2 फरवरी तक (22 जनवरी, 23 जनवरी और 1 फरवरी को छोड़कर) अतिरिक्त डिब्बे के साथ चलाई जाएगी. वहीं दूसरी ओर बांद्रा से वेरावल के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन 18 जनवरी से 1 फरवरी तक (21, 22, 26 और 31 जनवरी को छोड़कर) अतिरिक्त डिब्बे के साथ चलेगी.
गाड़ी संख्या 12972/12971, भावनगर-बांद्रा-भावनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक डिब्बा बढ़ाया जाएगा. भावनगर से बांद्रा तक जाने वाली ट्रेन 17 जनवरी से 31 जनवरी तक (20, 21, 25 और 31 जनवरी को छोड़कर) अतिरिक्त डिब्बे के साथ चलाई जाएगी. वहीं दूसरी ओर, बांद्रा से भावनगर तक जाने वाली ट्रेन 20 जनवरी से 3 फरवरी तक (23 जनवरी, 24 जनवरी, 28 जनवरी और 2 फरवरी को छोड़कर) अतिरिक्त डिब्बे के साथ चलाई जाएगी.