Headlines
Loading...
यूपी: कानपुर सहित अन्य आसपास जिलों में भी ठंड में पारा पहुंचा 4 डिग्री।

यूपी: कानपुर सहित अन्य आसपास जिलों में भी ठंड में पारा पहुंचा 4 डिग्री।


उत्तर प्रदेश। कानपुर सहित आसपास के जिलों में शीतलहर ने शुक्रवार को हाड़ कंपाने वाली ठंड का अहसास कराया। रात का पारा दो डिग्री लुढ़ककर 4.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। अधिकतम तापमान एक डिग्री की कमी के साथ 18.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पूरे सप्ताह शीतलहर चलेगी। अब पाला भी पड़ेगा। बुजुर्ग सुबह टहलने न निकलें। सर्दी से बचाव करते रहें।  

वहीं सीएसए विवि में स्थापित मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्र के अलावा पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में जमकर ठंड पड़ेगी। हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 

वहीं साथ ही एक दूसरा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन गया है। इसकी वजह से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रात के समय पाला पड़ने के आसार हैं। इस सप्ताह प्रदेश के मध्य क्षेत्र में आसमान साफ रहने के कारण बारिश के आसार नहीं हैं।

वहीं ठंड में हार्ट फेल होने से कार्डियोलॉजी में दो मरीजों की गुरुवार की रात मौत हो गई। वहीं, शुक्रवार को सुबह 8 से रात 8 बजे तक कार्डियोलॉजी इमरजेंसी में 120 मरीज और ओपीडी में 496 मरीज आए। इनमें से 24 मरीज भर्ती किए गए। छह माइनर और 19 मेजर ऑपरेशन हुए। सभी 140 बेड फुल हैं। उधर, हैलट इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक के भी कई मरीज पहुंचे हैं।