Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं के लिए चलाई 4 जोड़ी विशेष ट्रेन।

यूपी: वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं के लिए चलाई 4 जोड़ी विशेष ट्रेन।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। माघ मेले में पुण्य का स्नान करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की संभावना है। यहां तक पहुंचने में उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष गाड़ियां चलाने की तैयारी किया है। ये गाड़ियां तमाम छोटे-बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। स्नान की विशेष तिथियों में अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक 13 जनवरी से 28 फरवरी तक चलने वाली विशेष गाड़ियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

वहीं गाड़ी संख्या- 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 13, 16, 31 जनवरी, 04, 15 एवं 28 फरवरी को बनारस से 22.30 बजे चलकर भूलनपुर, हरदत्तपुर, राजा तालाब, बहेरवा हाल्ट, निगतपुर, कछवा रोड, कटका, माधोसिंह, अहिमनपुर, अलमऊ हाल्ट, ज्ञानपुर रोड, सराय जगदीष, जंगीगंज, अतरौरा, भिटी, हंडिया खास, सैदाबाद, रामनाथपुर, झूंसी, प्रयागराज रामबाग अगले दिन 2.00 बजे पहुंचेगी। 

वहीं वापसी में 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 14, 17 जनवरी, 1, 5, 16 फरवरी एवं 1 मार्च को प्रयागराज रामबाग से 7.20 बजे प्रस्थान कर इन्हीं स्टेशनों से होते बनारस 11.00 बजे पहुंचेगी । इन गाड़ियों में एसएलआर/डी के 2 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे। इसी रूट पर गाड़ी संख्या 05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 14, 17 जनवरी, 01, 05, 16 फरवरी एवं 1 मार्च को बनारस से 05.30 बजे छूटकर छूटकर प्रयागराज रामबाग 9.00 बजे पहुंचेगी। 

वहीं दूसरी तरफ़ वापसी में गाड़ी संख्या 05110 बनकर 14, 17 जनवरी, 1, 5, 16 फरवरी एवं 1 मार्च,2022 को प्रयागराज रामबाग से 11.00 बजे प्रस्थान कर बनारस 14.35 बजे पहुंचेगी। इन गाड़ियों में एसएलआर के 2 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

वहीं दूसरी तरफ़ गाड़ी संख्या 05117 भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 31 जनवरी, 2022 को भटनी से 20.35 बजे प्रस्थान कर पिवकोल, सलेमपुर, लार रोड, तुर्तीपार, बेलथरा रोड, गोविन्दपुर दुगौली, किड़िहरापुर, चकरा रोड, इंदारा, मऊ, पनियरा हाल्ट, पिपरीडीह, नायकडीह हाल्ट, दुल्लहपुर, जखनिया, हुरमुजपुर हाल्ट, सादात, माहपुर, औंड़िहार जं., सिधौना रामपुर हाल्ट, रजवाड़ी, कादीपुर, सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी, बनारस, भुल्लनपुर, हरदत्तपुर, राजा तालाब, बहेरवा हाल्ट, निगतपुर, कछवा रोड, कटका, माधोसिंह, अहिमनपुर, अलमऊ हाल्ट, ज्ञानपुर रोड, सराय जगदीष, जंगीगंज, अतरौरा, भीटी, हडिया खास, सैदाबाद, रामनाथपुर, झूंसी, प्रयागराज रामबाग अगले दिन 4.00 बजे पहुंचेगी। 

वहीं वापसी में इसी रूट पर 1 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से 9.00 बजे प्रस्थान कर भटनी 18.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 10 तथा एसएलआर/डी के 2 कोच सहित कुल 12 कोच लगेंगे।
गाड़ी संख्या 05120 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 31 जनवरी को गोरखपुर से 16.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट, कुसम्ही, सरदारनगर, चौरी चौरा, गौरीबाजार, बैतालपुर, देवरिया सदर, अहिल्यापुर, नूनखार, भटनी, सलेमपुर, लार रोड, बेलथरा रोड, किड़िहरापुर, इंदारा, मऊ, पिपरीडीह, दुल्लहपुर, जखनिया, सादात, माहपुर, औंड़िहार जं., रजवाड़ी, कादीपुर, सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी, बनारस, हरदत्तपुर, राजा तालाब, निगतपुर, कछवा रोड, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड, जंगीगंज, भीटी, हडिया खास, सैदाबाद, रामनाथपुर, झूंसी, प्रयागराज रामबाग अगले दिन 2.15 बजे पहुंचेगी। 

वहीं दूसरी तरफ़ वापसी यात्रा में इसी रूट पर गाड़ी संख्या 05119 बनकर 1 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से 05.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 14.40 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एसएलआर/डी के 2 कोच सहित कुल 12 कोच लगेगे।