UP news
यूपी: कानपुर में फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाने का मामला में 40 अंकपत्रों के सत्यापन के लिए कागज भेजे गए यूपी बोर्ड।
कानपुर। फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाने के मामले में कर्नलगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बाबूपुरवा निवासी टूर एंड ट्रैवल्स संचालक को गिरफ्तार किया था। उसके पास से बड़ी संख्या में पासपोर्ट बनाने के लिए दस्तावेज बरामद हुए थे।
वहीं जिसमें कई यूपी बोर्ड के अंकपत्र भी थे। पुलिस ने बरामद हुए अंकपत्रों को सत्यापन के लिए यूपी बोर्ड से पत्राचार करने के साथ अंक पत्रों को भेजा है। क्राइम ब्रांच का मानना है कि अंक पत्रों के सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पकड़े गए बाबूपुरवा निवासी अनाया टूर एंड ट्रैवल्स के वसीम के यहां हुई छापेमारी में कई पासपोर्ट संबंधी दस्तावेज मिले थे। इसमें अंक पत्र भी लगाए गए थे। कुछ दस्तावेजों की मौके पर ही जांच की गई तो उसमें लगाए गए अंक पत्र फर्जी थे। इस पर टीम ने मौके से मिले दस्तावेजों को जब्त किया था। जब्त हुए दस्तावेजों में करीब 40 अंक पत्र मिले थे।
वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए कर्नलगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच को निर्देश दिए थे कि सभी टूर एंड ट्रैवल्स वालों के यहां तैयार किए जाने वाले दस्तावेजों की जांच कराई जाए। वहीं उन्होंने बताया था कि वसीम अली खाड़ी देशों में बेहतर नौकरी दिलाने के लिए फर्जी अंकपत्र तैयार कराकर लोगों को उन्हीं के आधार पर पासपोर्ट भी बनवाकर देता था।
वहीं क्राइम ब्रांच ने बरामद हुए 40 अंक पत्रों को सत्यापन करने का काम शुरू कर दिया है। क्राइम ब्रांच ने यूपी बोर्ड से पत्राचार करने के साथ ही अंक पत्रों की प्रतियां भेजी हैं। सत्यापन की रिपोर्ट आने के बाद अगर अंक पत्र फर्जी निकलते हैं तो उसके आधार पर तैयार होने वाले सभी पासपोर्ट का ब्योरा जुटाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं कर्नलगंज पुलिस ने आरोपित वसीम के 12 दिन के कस्टडी रिमांड के लिए न्यायालय में आवेदन किया था। हालांकि अभी कस्टडी रिमांड नहीं मिला है।