UP news
सिद्धार्थनगर : जनपद के इन थानों में चुनावी जांच के दौरान 4397620 रुपये जब्त
सिद्धार्थनगर: प्रदेश भर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। तीन मार्च को जनपद की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। आचार संहिता का पालन प्रशासन करा रहा है। राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोगों के अलावा आम लोगों को 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी लेकर चलने पर रोक है। पास में इससे अधिक राशि पाए जाने पर इससे जुड़ा दस्तावेज दिखाना जरूरी होगा। जनपद में जांच के लिए 45 टीमें बनाई गईं हैं। वह किसी भी वाहन को कहीं पर भी रोककर जांच कर सकती है। शक होने पर वाहन की तलाशी भी लेगी। स्टेटिक सर्विलांस टीम के मांगने पर पकड़े गए धन से जुड़े दस्तावेज न दिखा पाने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव में स्टेटिक टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में जांच के दौरान 4397620 रुपये जब्त किया था। नेपाली मुद्रा, यूआन, डालर, दिरहम, यूरो और चांदी भी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई थी।
विधानसभा चुनाव में धन के बढ़ते प्रयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन सख्त हो गया है। नियमित जांच के लिए 45 टीमें बनाई गई हैं। यह सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों और वाहनों की जांच करेगी। जिले में चार फरवरी से आचार संहिता लागू होने के साथ ही टीम की सख्ती बढ़ेगी।
डुमरियागंज लोकसभा के चुनाव में शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र 459800 रुपये पकड़ा गया था। शोहरतगढ़ में 56420 रुपये, कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में चार स्थानों पर क्रमश : 1024500, 57700, 300000, 1010000 रुपये शामिल है। बांसी में 255000 रुपये, इटवा में 630000, 221000 रुपये सहित कुल 4397620 रुपये जब्त किया था। इसके अलावा 75350 नेपाली रुपये, 6025 यूवान, 10600डालर, 2200 यूरो, व दो किलोग्राम चांदी भी शामिल रही। सभी धन का वैध दस्तावेज मिलने के बाद छोड़ दिया गया।
एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वैध दस्तावेज के साथ ही 50 हजार रुपये से अधिक की राशि लेकर चलने की अनुमति है। यदि कोई इससे अधिक राशि लेकर चलते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।