Headlines
Loading...
यूपी: आजमगढ़ में कमिश्नर आवास, डीआइजी आवास और आफिस और कलेक्ट्रेटकर्मी सहित 44 लोग हुए कोरोना संक्रमित।

यूपी: आजमगढ़ में कमिश्नर आवास, डीआइजी आवास और आफिस और कलेक्ट्रेटकर्मी सहित 44 लोग हुए कोरोना संक्रमित।


आजमगढ़। ओमिक्रोन की दस्तक से पहले कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वैश्विक महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी सहित कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन न करना जनपदवासियों पर भारी पड़ता जा रहा है। 

वहीं मंगलवार को 5700 लोगों की सैंपल की जांच रिपोर्ट चौकाने वाली रही। मंडलायुक्त आवास के चार, डीआइजी आवास के एक व आफिस के एक और कलेेक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों सहित 44 और लोगों की रिपोर्ट कोराेना पाजिटिव आई है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर अन्य लोगों के भी सैंपल की जांच हो रही है। ओमिक्रोन की आशंका को देखते हुए जांच के लिए सैंपल केजीएमसी लखनऊ भेजा जाएगा।

वहीं एडिशनल सीएमओ डा.अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 18,026 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 17,682 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक कुल 229 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय कुल 115 सक्रिय केेस हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 12,88,547 सैंपल में 12,87,827 की रिपोर्ट में 12,32,065 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

वहीं दूसरी तरफ़ 720 रिपोर्ट का अभी इंतजार है। इसलिए वैश्विक महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी सहित कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन बहुत ही जरूरी है।