Covid-19
यूपी: वाराणसी में बेहतर टीकाकरण के बाद जिला पहुंचा ग्रीन जोन में, 45 लाख से अधिक लग चुकी वैक्सीन।
वाराणसी। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने के साथ टीकाकरण की गति बढ़ गई है। इसका परिणाम यह रहा कि टीका केंद्रों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसके चलते रविवार को दोपहर बाद बनारस टीकाकरण के मामले में ग्रीन जाेन में आ गया। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष कोरोना की पहली डोज 95 फीसद से अधिक लग गई है।
वहीं बनारस में 18 प्लस आयु वर्ग को मिलाकर कोरोना की पहली डोज लगाने के लिए 29.64 लाख 071 का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष रविवार दोपहर 3.30 बजे तक 28.17 लाख 160 लोगों ने कोरोना की पहली डोज लगवा ली। यह आंकड़ा 18 साल से ऊपर के आयु वालों का है। स्वास्थ्य विभाग का अब पूरा जोर दूसरी डोज लगवाने पर रहेगा।
वहीं इसके साथ ही तीन जनवरी से 15 से 18 साल की आयु वाले किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। हालांकि इसके लिए लक्ष्य तय नहीं किया गया है। वैसे जिले को ग्रीन जाेन में लाने के लिए सीएमओ डा. संदीप चौधरी समेत अफसर कई दिनों से लगातार घर-घर टीकाकरण अभियान चला रहे हैं।
वहीं विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करते हुए इससे झिझक रहे लोगों को टीका लगवा रहे हैं। एसीएमओ डा. अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रीन जोन में आने के बाद टीकाकरण शत प्रतिशत मान लिया जाता है। अब दूसरी डोज में भी 95 फीसद से ऊपर टीका लगवाने पर जोर रहेगा।
वहीं वाराणसी में सोमवार से किशोरों को टीकाकरण का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में अब पखवारे भर के अंदर ही 50 लाख से ऊपर वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। ठंड का अवकाश होने की वजह से अब किशोरों के पास समय भी है कि वजह वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर लें।
1. 45 लाख 51 हजार 512 कुल डोज लगाई गई।
2. 29 लाख 64 हजार 071 पहली डोज का लक्ष्य।
3. 28 लाख 17 हजार 160 पहली डोज लगाई गई।
4. 17 लाख 34 हजार 352 दूसरी डोज लगाई गई।